18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Constable Recruitment 2021:बिहार में 12वीं पास के लिए सिपाही की वैकेंसी, 53000 तक सैलरी, यहां करें आवेदन

Bihar Constable Recruitment 2021: बिहार में मद्य निषेध विभाग के अधीन मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है. 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बिहार में सिपाही बनने का सुनहरा मौका है. आवेदक यहां दिये लिंक से सीधे आवेदन कर सकते हैं.

सरकारी नौकरी 2022 (Sarkari Naukri) के लिए बिहार पुलिस में बेहतरीन मौका सामने आया है. बिहार में 12वीं पास अभ्यर्थियों के पास सिपाही बनने का सुनहरा अवसर है. प्रदेश में शराबबंदी की सख्ती के बीच मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधीन मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों के लिए बहाली निकली है. इन पदों के लिए 19 दिसम्बर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अभ्यर्थी आगामी 18 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मद्यनिषेध सिपाही के पद पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इंटर पास (12वीं) के अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों का आवेदन वैध माना जाएगा उन्हें लिखित परीक्षा में पहले शामिल होना होगा.

मद्यनिषेध सिपाही बनने के लिए लिखित परीक्षा में पास होना अनिवार्य होगा. लिखित परीक्षा में चयनीत अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा. मद्यनिषेध सिपाही का वेतनमान लेवल 3 (21,700- 53,000) रखा गया है. बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड से निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी रहित व सहित दोनों) प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थी भी सिपाही बहाली के लिए योग्य माने जाएंगे.

बिहार में मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों के लिए आवेदन इस लिंक पर जाकर किया जा सकता है. https://apply-csbc.com/V1/applicationIndex बता दें कि 365 सीटों की बहाली में 126 सीटें सामान्य, 20 सीटें आर्थिक रुप से पिछड़े(EWS), 88 सीटें एससी, 6 सीट एसटी, 21 सीट पिछड़े, 82 सीटें ईबीसी और 13 सीटें पिछड़ा (महिला) के लिए रखा गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें