देश में दवा वितरण में बिहार का दबदबा दूसरे माह भी रहा कायम
दवा डिस्ट्रीब्यूशन में लगातार दूसरे महीने भी बिहार देश मनंबर एक के स्थान पर काबिज है. दवा वितरण के लिए छह मानकों को तैयार किया गया है.
संवाददाता,पटना दवा डिस्ट्रीब्यूशन में लगातार दूसरे महीने भी बिहार देश मनंबर एक के स्थान पर काबिज है. दवा वितरण के लिए छह मानकों को तैयार किया गया है. इसमें दवा स्टॉक से लेकर वितरण तक 11 मापदंडों पर स्कोरिंग के बाद राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग जारी की जाती है. अक्तूबर माह में राज्य को स्कोर कार्ड पर 79.34 अंक मिले थे. नवंबर माह में राज्य को सबसे ज्यादा 79.70 अंक मिले हैं. वर्तमान में राज्य में आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं की सूची में 611 तरह की दवाएं तथा 132 तरह के सर्जिकल आइटम शामिल हैं. इसमें हाल में 23 दवाओं को आवश्यक दवाओं की सूची में जोड़ा गया है. अब आवश्यक दवाओं की संख्या बढ़कर 611 से 634 हो गयी है. इन दवाओं की सूची को अद्यतन करने के लिए नियमित अंतराल पर समीक्षा की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है