23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona Update: बिहार में फिर पांव पसार रहा कोरोना, सामने आए 195 नये मामले, जानें राजधानी पटना सहित सभी जिलों के आंकड़े

राज्य में शनिवार को कोरोना का टीका एक लाख तीन हजार लोगों को दिया गया. इधर पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 195 नये मामले पाये गये हैं. पिछले दिनों की तुलना में कोरोना के नये मामले में मामूली कमी हुई है तो राज्य में एक्टिव केस की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1115 हो गयी है. कोरोना के नये मामलों में पटना में सर्वाधिक 80 केस पाये गये हैं.

राज्य में शनिवार को कोरोना का टीका एक लाख तीन हजार लोगों को दिया गया. इधर पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 195 नये मामले पाये गये हैं. पिछले दिनों की तुलना में कोरोना के नये मामले में मामूली कमी हुई है तो राज्य में एक्टिव केस की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1115 हो गयी है. कोरोना के नये मामलों में पटना में सर्वाधिक 80 केस पाये गये हैं.

वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़ी

राज्य में शनिवार को कुल एक लाख तीन हजार 699 लोगों को वैक्सीन का डोज दिया गया. इसके साथ ही राज्य में कुल 26 लाख 23 हजार 741 लोगों को टीका दिया जा चुका है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शनिवार को कोरोना का पहला डोज कुल एक लाख 191 लोगों को दिया गया जिसमें 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 83 हजार 667 लोग जबकि 45-59 वर्ष के 13 हजार 716 लोग शामिल हैं. शनिवार को 3508 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया और अब तक राज्य में कुल चार लाख 26 हजार 956 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है.

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कुल 195 नये मामले

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कुल 195 नये मामले पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 80 नये केस पाये गये हैं. नये केस राज्य के 34 जिलों में मिले हैं. विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय में नौ, गया में नौ, नवादा व पश्चिम चंपारण में सात-सात, भोजपुर व सीवान में छह-छह, पूर्वी चंपारण, नालंदा में पांच-पांच, औरंगाबाद , मधुबनी व सारण जिले में चार-चार, अररिया, भागलपुर व गोपालगंज , किशनगंज , मधेपुरा, मुंगेर और सुपौल जिले में तीन-तीन नये केस मिले हैं. इसके साथ ही अरवल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली जिले में दो-दो नये केस मिले हैं. बक्सर, जमुई, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया में एक-एक नये कोरोना पॉजिटिव के केस पाये गये हैं.

Also Read: बिहार में जमीन म्यूटेशन के लिए बन रहे नये नियम, दाखिल-खारिज में गड़बड़ी पर कर्मचारी से लेकर सीओ तक पर होगी कार्रवाई
एक सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव के मामले

21 मार्च- 126

22 मार्च – 90

23 मार्च – 111

24 मार्च – 170

25 मार्च – 258

26 मार्च – 211

27 मार्च – 195

एक सप्ताह में एक्टिव केस की संख्या

21 मार्च – 522

22 मार्च – 560

23 मार्च – 623

24 मार्च – 726

25 मार्च – 924

26 मार्च – 1000

27 मार्च -1115

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें