23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 26 जिलों में पसरा कोरोना, 281 नये मरीजों में पटना के 130 से अधिक, गया की हालत चिंताजनक

बिहार में कोरोना के मामले शनिवार को फिर तेजी से बढ़े हैं. सूबे में 250 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. पटना और गया का आंकड़ा फिर से डराने वाला सामने आया है.

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 281 नये कोरोना के संक्रमित पाये गये हैं. इसकी संख्या में पिछले एक सप्ताह से लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. एक दिन में राज्य में इसके प्रसार की संख्या 56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. साथ ही एक दिन में कोरोना का फैलाव 21 जिलों से बढ़कर 26 जिलों में हो गया. राज्य में सबसे अधिक 136 नये संक्रमित पटना जिले में मिले हैं, जबकि गया जिले में 70 नये मरीज पाये गये हैं.

अन्य जिलों में अररिया में एक, औरंगाबाद में दो, बांका में एक, भागलपुर में तीन, भोजपुर में तीन, गोपालगंज में दो, जमुई में तीन, जहानाबाद में पांच, खगड़िया में एक, किशनगंज में एक, मधेपुरा में आठ, मुंगेर में 10, मुजफ्फरपुर में दो, नालंदा में चार, नवादा में तीन, पटना में 136, पूर्णिया में एक, रोहतास में तीन, सहरसा में दो, समस्तीपुर में दो, सारण में एक, शेखपुरा में एक, सुपौल में दो और वैशाली में छह कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इधर, राज्यभर में कुल एक लाख 61 हजार 459 सैंपलों की जांच की गयी.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे के अंदर पाए मामले के आंकड़े जारी किये थे तो प्रदेश में कुल 158 नये संक्रमित पाए गये थे. जिसमें सबसे अधिक 105 मरीज पटना में ही पाए गये थे. गया में अचानक कोरोना के नये मामले बेहद कम हुए थे और केवल 5 नये मरीज ही मिले थे जबकि शनिवार को गया जिले में 70 नये मरीज पाये गये हैं.

Also Read: पटना में ओमिक्रॉन: पॉजिटिव मरीज दो दिनों में ही हुआ निगेटिव, सामान्य दवा के साथ इस कदम ने किया कमाल…

बता दें कि पटना में ही एक मरीज कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था. गुरुवार को मरीज के संक्रमण की पुष्टि हुई थी लेकिन शनिवार को जांच में ओमिक्रॉन पॉजिटिव को निगेटिव पाया गया. बताया गया है कि सामान्य दवाइ का सेवन करके ही मरीज निगेटिव हुआ है. उन्होंने खुद को घर के अंदर आइसोलेट कर लिया था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें