Loading election data...

Bihar Corona Update : बिहार में मिले 12359 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, 77 की मौत, जानें जिलेवार जानकारी

राज्य में कोविड संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को राज्य में 12359 नये कोरोना संक्रमित मिले. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 101428 लोगों के सैंपल की जांच की गयी. इसमें प्राइवेट में 4949 और सरकारी में 19867 आरटीपीसीआर जांच की गयी. वहीं शनिवार को 77 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई जो अब तक सबसे अधिक आंकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2021 6:34 AM

राज्य में कोविड संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को राज्य में 12359 नये कोरोना संक्रमित मिले. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 101428 लोगों के सैंपल की जांच की गयी. इसमें प्राइवेट में 4949 और सरकारी में 19867 आरटीपीसीआर जांच की गयी. वहीं शनिवार को 77 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई जो अब तक सबसे अधिक आंकड़ा है.

जांच के बाद पटना में सबसे अधिक 2479, गया में 745, भागलपुर में 695, सारण में 520, औरंगाबाद में 676 और बेगूसराय में 509 कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि अन्य जिलों में संक्रमण का दायरा पांच सौ से कम का था. गौरतलब है कि राज्य में सभी जगहों पर कोरोना की पहुंच हो चुकी है. अभी कोई ऐसा ब्लॉक नहीं है जहां कोरोना के मरीज नहीं मिले हों.

इसके अलावा अररिया में 141, अरवल में 132, बांका में 158, भोजपुर में 223, बक्सर में 163, दरभंगा में 137, पूर्वी चंपारण में 284, गोपालगंज में 134, जमुई में 186, जहानाबाद में 267, कैमूर में 62, कटिहार में 214, खगड़िया में 149, किशनगंज में 87, लखीसराय में 70, मधेपुरा में 139, मधुबनी में 141, मुंगेर में 391, मुजफ्फरपुर में 447, नालंदा में 514, नवादा में 161, पूर्णिया में 352, रोहतास में 252, सहरसा में 270, समस्तीपुर में 222, सारण में 520, शेखपुरा में 59, शिवहर में 65, सीतामढ़ी में 138, सीवान में 256, सुपौल में 242, वैशाली में 239 और पश्चिमी चंपारण में 397 नये संक्रमण के मामले दर्ज किये गये.

कई जगहों व सेंटर पर आरटीपीसीआर या एंटीजन जांच बंद होने के सवाल पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर किट या अन्य कोई संसाधनों की कमी नहीं है. लेकिन, कई जगहों पर लैब के कर्मी, सैंपल कलेक्शन सेंटर के कर्मी कोरोना संक्रमित हो जा रहे हैं. इस कारण पूरे एक दिन लैब या सेंटर को बंद करना पड़ रहा है. ताकि बैकलॉक नहीं बढ़े और सैंपल जांच की रिपोर्ट सही आये. उन्होंने बताया कि जांच किट की लगातार खरीद की जा रही है. प्राइवेट लैब में भी किट उपलब्धता की जानकारी ली जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version