Coronavirus Bihar: हवाई यात्रा करने के दौरान ये दो कागजात नहीं रहे साथ तो पटना एयरपोर्ट पर ही लगेगा कोरोना का टीका, जानें पूरा मामला

कोरोना वायरस ने फिर से अपने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं. बिहार में ही पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले बढ़े हैं.वहीं होली नजदीक आने के बाद प्रशासन भी इसे लेकर अलर्ट है. बाहरी राज्यों से घर लौटने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. कुछ राज्यों में कोरोना के संकट फिर से गहराने के बाद बिहार स्वास्थ्य विभाग अब सतर्कता बरत रहा है. एयरपोर्ट पर अब बाहर से आने वाले यात्रियों को अपना कोरोना जांच रिपोर्ट और वैक्सीन लिये जाने की पुष्टि रिपोर्ट दिखाकर करनी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 10:12 AM
an image

कोरोना वायरस ने फिर से अपने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं. बिहार में ही पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले बढ़े हैं.वहीं होली नजदीक आने के बाद प्रशासन भी इसे लेकर अलर्ट है. बाहरी राज्यों से घर लौटने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. कुछ राज्यों में कोरोना के संकट फिर से गहराने के बाद बिहार स्वास्थ्य विभाग अब सतर्कता बरत रहा है. एयरपोर्ट पर अब बाहर से आने वाले यात्रियों को अपना कोरोना जांच रिपोर्ट और वैक्सीन लिये जाने की पुष्टि रिपोर्ट दिखाकर करनी होगी.

पटना एयरपोर्ट पर 17 मार्च से कोविड जांच शुरू कर दी जायेगी. यात्रियों को अब अपना कोरोना जांच रिपोर्ट एयरपोर्ट पर दिखाना होगा. वैसे यात्री जिनके पास कोरोना जांच का निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगा उनकी जांच की जायेगी. वहीं अगर यात्रियों ने कोरोना वैक्सीन नहीं ली होगी तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही कोरोना का टीका भी दिया जायेगा.

स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार सुबह से ही एयरपोर्ट पर तैनात रहेगी. यात्रियों को अब कोरोना जांच रिपोर्ट और कोरोना वैक्सीन लेने का प्रमाण-पत्र अपने साथ लेकर यात्रा करना होगा. पटना एयरपोर्ट पर अलग-अलग राज्यों से सैंकड़ो यात्रियों की आवाजाही होती है. वहीं होली के समय बिहार आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है.

Also Read: उपेंद्र कुशवाहा के लौटने से नीतीश के चेहरे पर खुशी और तेजस्वी की खामोशी, जानें क्या है इसके राजनीतिक मायने

कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर भी निगरानी तेज कर दी गई है. पंजाब, केरल और महाराष्ट्र में कोरोना ने जिस तरह फिर से आतंक मचाना शुरू कर दिया है इसे देखते हुए बिहार में भी प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसलिए इन तीन राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की विशेष जांच की जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version