बिहार में कोरोना के 4375 नये मामले सामने, 21 जिलों में 100 से कम मिले संक्रमित, पटना में भी अब राहत की तरफ आंकड़ा
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 4375 नये कोरोना पॉजिटिव के केस पाये गये हैं. यह स्थिति राज्य में पिछले 39 दिनों के बाद आयी है जब राज्य में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार से थोड़ा ऊपर है. पिछले 13 अप्रैल को राज्य में 4157 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये थे. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य के 21 जिलों में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे चली गयी है. साथ ही पटना जिले में भी नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के नीचे 725 हो गयी है. इधर पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 140514 सैंपलों की जांच की गयी.
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 4375 नये कोरोना पॉजिटिव के केस पाये गये हैं. यह स्थिति राज्य में पिछले 39 दिनों के बाद आयी है जब राज्य में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार से थोड़ा ऊपर है. पिछले 13 अप्रैल को राज्य में 4157 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये थे. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य के 21 जिलों में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे चली गयी है. साथ ही पटना जिले में भी नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के नीचे 725 हो गयी है. इधर पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 140514 सैंपलों की जांच की गयी.
राज्य के जिन 21 जिलों में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से कम पायी गयी उनमें अरवल में 36, औरंगाबाद में 57, बांका में 36, भागलपुर में 90, भोजपुर में 78, बक्सर में 49, दरभंगा में 82, जमुई में 20, जहानाबाद में 37, कैमूर में 18, खगड़िया में 59, किशनगंज में 77, लखीसराय में 15, मधेपुरा में 70, नवादा में 52, रोहतास में 18, सहरसा में 87, सारण में 73, शेखपुरा में सात, शिवहर में 39 और सीतामढ़ी में 54 नये पॉजिटिव केस पाये गये.
इसके अलावा अररिया में 116, बेगूसराय में 197, पूर्वी चंपारण में 122, गया में 190, गोपालगंज में 145, कटिहार में 185, मधुबनी में 119, मुंगेर में 114, मुजफ्फरपुर में 404, नालंदा में 100, पूर्णिया में 155, समस्तीपुर में 216, सीवान में 125, सुपौल में 131, वैशाली में 117 और पश्चिम चंपारण में 133 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये. इसके साथ ही अन्य राज्यों के 27 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.
राज्य में कोरोना के संक्रमण की घटती संख्या के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान रिकवरी रेट 92.80 प्रतिशत तक पहुंच गया. इधर राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 44907 हो गयी. इस दौरान राज्य में कुल 103 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हो गयी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan