बिहार में 24 घंटों के दौरान 3003 नये कोरोना संक्रमित पाये गये जबकि इस दौरान 6190 लोग स्वस्थ हो गये हैं. राज्य में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट अब 1.99 प्रतिशत रह गया है. अधिक संख्या में स्वस्थ होने के चलते राज्य में रिकवरी रेट बढ़ रहा है और अब राज्य में कोरना का रिकवरी रेट 96.07 प्रतिशत हो गया है.
नये संक्रमितों के मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19578 रह गयी है. इधर पटना जिले में भी संक्रमण कम होकर अब 544 रह गया है. पटना जिले की पॉजिटिविटी रेट 11.22 प्रतिशत है. राज्य में इस दौरान एक लाख 51 हजार 121 सैंपलों की जांच की गयी.
पटना सहित राज्य के आठ जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये हैं. इसमें बेगूसराय जिले में 294, समस्तीपुर जिले में 213, बांका जिले में 103, मधेपुरा जिले में 148, मुजफ्फरपुर जिले में 129, पूर्णिया में 115 और सारण जिले में 113 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही अररिया जिले में 59, अरवल जिले में 26, औरंगाबाद जिले में 26, भागलपुर जिले में 80, भोजपुर जिले में 64 मरीज मिले हैं.
Also Read: बिहार के रास्ते बड़ी तबाही का प्लान बना रहा पाकिस्तान, खालिस्तानी आतंकी व रोहिंग्या से खतरा, अलर्ट जारी
बक्सर जिले में 46, दरभंगा में 63, पूर्वी चंपारण में 63, गया में 33, गोपालगंज में 50, जमुई में 42, जहानाबाद में छह, कैमूर में आठ, कटिहार में 57, खगड़िया में 15, किशनगंज में 35, लखीसराय में सात, मधुबनी में 51, मुंगेर में 99, नालंदा में 37, नवादा में 24, रोहतास में 98, सहरसा में 33, शेखपुरा में नौ, शिवहर में आठ, सीतामढ़ी में 51, सीवान में 48, सुपौल में 21, वैशाली में 76 और पश्चिम चंपारण जिले में 81 नये संक्रमित पाये गये हैं. दूसरे राज्य के 28 लोग भी संक्रमित पाये गये हैं.
बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले अब कम होने लगे हैं लेकिनअभी भी सतर्कता बरतने की जरुरत है. सूबे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पाबंदिया लागू की है. वहीं मौत के मामले अभी भी आए दिन सामने आ रहे हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan