Bihar Corona Today: बिहार में 4551 नये कोरोना पॉजिटिव, पटना से भी अधिक अब इस जिले का संक्रमण दर…
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के कुल 4551 नये मरीजों की पुष्टि मंगलवार को हुई है. पटना में एकबार फिर सबसे अधिक मरीज पाए गये हैं. जानिये आज सभी जिलों का कोरोना अपडेट...
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 4551 नये संक्रमित पाये गये, जबकि 3786 मरीज स्वस्थ हुए. इस तरह दो दिनों की गिरावट के बाद एक्टिव केस फिर बढ़ कर 33,883 हो गये हैं. हालांकि, राहत की बात है कि संक्रमण दर लगातार तीसरे दिन घट कर 2.96% हो गयी. रिकवरी रेट 94.21% है. पिछले 24 घंटे में एक लाख 54 हजार 10 सैंपलों की जांच की गयी.
सबसे अधिक पटना जिले में 1218 नये संक्रमित पाये गये. हालांकि, पटना में संक्रमण दर घट कर अब 13.57% हो गयी है. संक्रमण दर के मामले में अब समस्तीपुर पहले नंबर पर पहुंच गया है. वहां संक्रमण दर बढ़ कर 15.53% हो गयी है. पटना के बाद समस्तीपुर में 399, मुजफ्फरपुर में 217,बेगूसराय व पूर्णिया में 192-192, दरभंगा में 157, सारण में 136, मुंगेर में 133, भागलपुर में 132, वैशाली में 123, कटिहार व नालंदा में 107-107 और मधेपुरा में 101 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
इसके अलावा मधुबनी में 95, पश्चिम चंपारण में 86, बांका में 75, सीतामढ़ी में 67, पूर्वी चंपारण में 66, अररिया में 64, जमुई में 62, सहरसा में 61, किशनगंज में 59, बक्सर में 56, रोहतास में 55, कैमूर में 54, भोजपुर में 50, खगड़िया व अरवल में 49-49, सीवान में 47, गया में 44, सुपौल में 42, गोपालगंज में 38, लखीसराय में 36,औरंगाबाद व जहानाबाद में 32-32, शिवहर में 28, नवादा में 27 और शेखपुरा में आठ नये पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के 55 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये.
Also Read: बिहार में फिर ओमिक्रॉन विस्फोट, IGIMS के डायरेक्टर व प्रिंसिपल समेत 40 मरीज नये वेरिएंट से संक्रमित
बिहार में आज यानी मंगलवार को कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि भी 40 जांच सैंपलों में हुई है. आइजीआइएमएस के डायरेक्टर व प्रिंसिपल समेत कुल 40 जांच सैंपलों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है.
इन जिलों में सर्वाधिक संक्रमण दर
समस्तीपुर 15.53%
पटना 13.57%
मुंगेर 13.06%
भागलपुर 7.85%
सहरसा 5.26%
बेगूसराय 4.66%
अरवल 4.54%
बक्सर 4.35%
जमुई 4.15%
पश्चिम चंपारण 3.84%
मधेपुरा 3.69%
मुजफ्फरपुर 3.51%
पूर्णिया 3.29%
मधुबनी 3.01%
Posted By: Thakur Shaktilochan