बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 1034 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इस बीच राज्य भर में 3308 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना की तीसरी लहर के पीक आने के बाद पहली बार कैमूर जिले में एक भी संक्रमित नहीं पाये गये हैं. इसी प्रकार जहानाबाद व शेखपुरा जिले में सिर्फ एक-एक संक्रमित पाये गये हैं.
संक्रमितों की संख्या घटने से कोरोना की पॉजिटिविटी रेट अब 1.26 प्रतिशत हो गयी है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.25 प्रतिशत हो गयी है. पटना जिले में भी कोरोना की संक्रमितों की संख्या घटकर अब 134 रह गयी है. पटना में अभी भी सबसे अधिक 124 संक्रमित पाये गये हैं.
तीसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या सिर्फ दो जिलों में 100 से अधिक पायी गयी. इसमें पटना जिले में 134 और समस्तीपुर जिले में 109 संक्रमित पाये गये हैं. इसी प्रकार सहरसा जिले में 74, भोजपुर जिले में 72 और पूर्णिया जिले में 53 नये संक्रमित पाये गये हैं. शेष सभी 32 जिलों में नये संक्रमितों की संख्या 50 से कम पायी गयी है.
Also Read: बिहार में फांसी की सजा: अररिया का खौफ बन चुका था दुष्कर्मी मोहम्मद मेजर, 2 महीने के अंदर सजा-ए-मौत
अररिया में 24, अरवल में आठ, औरंगाबाद में सात, बांका में 22, बेगूसराय में 11, भागलपुर में 25, बक्सर में 13, दरभंगा में 26, पूर्वी चंपारण में 27, गया में 32, गोपालगंज में 40, जमुई में 17, कटिहार में छह, खगड़िया में छह, किशनगंज में 11, लखीसराय में नौ, मधेपुरा में 19, मधुबनी में 40, मुंगेर में 28, मुजफ्फरपुर में 25 नये केस मिले हैं.
नालंदा में छह, नवादा में सात, रोहतास में 45, सारण में 41, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 23, सीवान में छह, सुपौल में 10, वैशाली में आठ और पश्चिम चंपारण में 27 नये संक्रमित पाये गये. अन्य राज्य के नौ लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
बांका -0.85 प्रतिशत
भागलपुर – 0.66 प्रतिशत
बक्सर – 0.77 प्रतिशत
दरभंगा – 0.61 प्रतिशत
गया – 0.39 प्रतिशत
जहानाबाद- 0.06 प्रतिशत
कैमूर – 0.00 प्रतिशत
कटिहार – 0.12 प्रतिशत
खगड़िया – 0.31 प्रतिशत
किशनगंज – 0.62 प्रतिशत
लखीसराय – 0.46 प्रतिशत
मधेपुरा – 0.59 प्रतिशत
मुजफ्फरपुर- 0.96 प्रतिशत
नालंदा- 0.17 प्रतिशत
नवादा – 0.60 प्रतिशत
सीवान – 0.46 प्रतिशत
सुपौल – 0.36 प्रतिशत
वैशाली – 0.47 प्रतिशत
Posted By: Thakur Shaktilochan