पटना जिले में संक्रमित बच्चे व 25 से 49 साल तक के लोग काफी तेजी से कर रहे रिकवर, जानें किस उम्र के मरीजों की सबसे अधिक हुई मौत

पटना जिले में संक्रमित बच्चे व 25-49 साल के लोग काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर अच्छी संख्या में इन लोगों ने रिकवरी की है. 0-24 साल उम्र के 916 लोग स्वस्थ हो गये, तो 25-49 साल के 951 लोग कोरोना से मुक्त हो गये. 50-73 साल के भी 673 लोगों ने कोरोना पर अपनी जीत दर्ज की. हालांकि 75 साल से ऊपर उम्र के लोगों में रिकवरी रेट काफी कम हैं और इसी आयु वर्ग के सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2021 12:48 PM

नितिश, पटना जिले में संक्रमित बच्चे व 25-49 साल के लोग काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर अच्छी संख्या में इन लोगों ने रिकवरी की है. 0-24 साल उम्र के 916 लोग स्वस्थ हो गये, तो 25-49 साल के 951 लोग कोरोना से मुक्त हो गये. 50-73 साल के भी 673 लोगों ने कोरोना पर अपनी जीत दर्ज की. हालांकि 75 साल से ऊपर उम्र के लोगों में रिकवरी रेट काफी कम हैं और इसी आयु वर्ग के सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है.

14 साल से कम उम्र के बच्चे की मौत कोरोना से नहीं हुई

14 साल से कम उम्र के किसी भी बच्चे की मौत कोरोना से नहीं हुई है. इसके अलावे 15-29 साल के उम्र के युवकों की भी मृत्यु दर काफी कम है. एक तरह से कम उम्र के लोगों की डिस्चार्ज दर काफी अच्छी है और मृत्यु दर काफी कम है. इसी प्रकार, अधिक उम्र के लोगों की मृत्यु दर अधिक है और डिस्चार्ज दर कम है.

एक्टिव केस की संख्या

जिले में नौ मई को 0-24 साल के एक्टिव केस की संख्या 3002 थी, जबकि 15 मई को एक्टिव केस की संख्या 2086 हो गयी. इसी प्रकार 25-49 साल के एक्टिव केस की संख्या नौ मई को 8668 थी, जो 15 मई को घट कर 6717 हो गयी है. 50-74 साल के एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी हुई है और अभी यह 4022 है. लेकिन 75 साल व उससे अधिक उम्र के लोगों के एक्टिव केस की संख्या नौ मई को 484 थी और 15 मई को भी 484 ही है.

Also Read: प्रभात खबर स्टिंग: ’30 हजार जमा कीजिए, तब लेंगे भर्ती…’, संवाददाता ने पटना में ऐसे खोली निजी अस्पतालों की मनमानी की पोल…
उम्र के हिसाब से मृत्यु, डिस्चार्ज व एक्टिव केस

उम्र- मृत्यु दर – डिस्चार्ज दर- एक्टिव केस

0-14 साल- 00%- 76.78%- 23.22%

15-29 साल- 0.02%- 78.23%- 21.74%

30-44 साल- 0.08%- 74.16%- 25.76%

45-59 साल- 0.51%- 71.91%- 27.56%

60-74 साल- 0.93%- 66.24%- 32.83%

75-89 साल- 2.02%- 60.86%- 37.12%

90-104 साल- 3.94%- 57.48%- 38.58%

नोट : एक अप्रैल से 14 मई के बीच की स्थिति

चार दिन सबसे अधिक एक्टिव केस रहे पटना में

अगर एक अप्रैल से लेकर 15 मई तक के एक्टिव केसों पर गौर करें तो 20 अप्रैल, 30 अप्रैल और तीन मई को एक्टिव केसों की संख्या पटना जिले में सबसे अधिक थी. हालांकि 30 अप्रैल के बाद एक मई व दो मई को एक्टिव केसों की संख्या में कमी आयी. बताया जाता है कि कोरोना जांच की रिपोर्ट के बैकलॉग काफी रहने के कारण तीन मई को एक्टिव केसों की संख्या ज्यादा हो गयी थी.

23 में से 13 प्रखंडों में 100 से कम हुए एक्टिव केस

पटना जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. जिले में अब 13310 एक्टिव केस बचे हैं. जिले के 23 प्रखंड में से 13 प्रखंड में एक्टिव केसों की संख्या 100 से कम हो गयी है. पालीगंज, मोकामा, मसौढ़ी, धनरूआ, नौबतपुर, दुल्हिन बाजार, फतुहा, पुनपुन, बेलछी, घोसवरी, मनेर, खुसरूपुर व दनियावां प्रखंड में एक्टिव केसों की संख्या 100 से कम है. फुलवारी शरीफ में एक्टिव केस 1000 के करीब में है. पटना सदर, दानापुर, संपतचक, बाढ़ प्रखंडों में कोरोना के एक्टिव केस 450 से अधिक हैं. टॉप पर अब भी पटना सदर है़

कोरोना के एक्टिव केसों की प्रखंडवार स्थिति

पटना सदर- 9156

फुलवारीशरीफ- 996

दानापुर- 660

संपतचक- 499

बाढ़ -469

बख्तियारपुर- 213

अथमलगोला- 140

बिहटा- 134

पंडारक-132

बिक्रम-131

पालीगंज- 97

मोकामा- 91

मसौढ़ी- 85

धनरूआ- 69

नौबतपुर- 66

दुल्हिनबाजार- 64

फतुहा- 62

पुनपुन- 57

बेलछी- 47

घोसवरी- 45

मनेर- 40

खुसरूपुर- 40

दनियावां- 17

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या पर एक नजर

कंकड़बाग-94

शास्त्रीनगर-91

दानापुर- 85

फुलवारीशरीफ- 78

रूपसपुर-62

गर्दनीबाग-54

राजीव नगर-53

अगमकुआं-52

कदमकुआं-52

रामकृष्णा नगर-44

पत्रकार नगर-40

दीघा-36

एस के पुरी-33

पाटलिपुत्र-32

बाढ़-31

बेऊर-30

खगौल-29

चौक-27

जक्कनपुर-27

पीरबहोर-27

आलमगंज-26

बुद्धा कॉलोनी-25

गांधी मैदान-24

बहादुरपुर-23

एयरपोर्ट-18

खाजेकलां-16

परसा बाजार-13

अथमलगोला-12

गोपालपुर-11

मालसलामी-11

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version