22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona Update : बिहार में मिले 231 नये मरीज, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11 हजार के करीब

Bihar Corona Update बिहार के कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. शुक्रवार को राज्य में 231 नये मरीज मिले हैं, इसके साथ ही बिहार में संक्रमितों मरीजों की संख्या करीब 11 हजार पहुंच गयी है

पटना : बिहार के कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. शुक्रवार को राज्य में 231 नये मरीज मिले हैं, इसके साथ ही बिहार में संक्रमितों मरीजों की संख्या करीब 11 हजार पहुंच गयी है. फिलहाल मरीजों की संख्या 10914 है. शुक्रवार को राज्य के 19 जिलों में नये मरीज मिले हैं. इस बात की जानकारी बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने दी.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कि शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक 48 नये केस पटना जिले में पाये गये. इसके बाद मुजफ्फरपुर में 32 नये केस मिले. इसके अलावा सीवान 19, प. चंपारण 17, भागलपुर 16, सहरसा 15, पूर्वी चंपारण 14, बेगूसराय 13, नालंदा 9, औरंगाबाद 8 , पूर्णिया 7, मुंगेर 6, गया 6, मधुबनी 3 , शिवहर 3, रोहतास 3, जमुई 2, मधेपुरा 2, लखीसराय 2, सीतामढ़ी 2, किशनगंज 1 , कैमूर, शेखपुरा 1-1

बता दें कि इससे पहले राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक कोरोना के 478 नये मामले पाये गये थें. इनमें सबसे अधिक 125 पॉजिटिव पटना के थें. इसके साथ ही राज्य में कोरोनो से 7,994 (74.83%) लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. पिछले 24 घंटे में 183 संक्रमित ठीक हुए, जबकि छह की मौत हो गयी. अब तक राज्य में 79 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है. इधर पिछले 24 घंटे में 7,291 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक दो लाख 35 हजार 980 सैंपलों की जांच करायी जा चुकी है.

30 अगस्त तक स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को राज्य के सभी डॉक्टरों, नर्सों, पारामेडिकल कर्मियों की छुट्टी को 30 अगस्त तक रद्द कर दिया है. कोरोना को लेकर 13 मार्च, 2020 से राज्य के विभिन्न अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में काम करने वाली सभी कर्मियों के अवकाश को रद्द करने का आदेश जारी किया गया था. इसका हर माह विभाग द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विस्तार किया जा रहा है. नये आदेश के अनुसार अवकाश को दो माह के लिए रद्द किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें