Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले अब तक सबसे ज्यादा 478 मरीज
Bihar Corona Update राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक कोरोना के 478 नये मामले पाये गये. इनमें सबसे अधिक 125 पॉजिटिव पटना के हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोनो पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 10,683 हो गयी है.
पटना. राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक कोरोना के 478 नये मामले पाये गये. इनमें सबसे अधिक 125 पॉजिटिव पटना के हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोनो पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 10,683 हो गयी है. हालांकि, इनमें 7,994 (74.83%) लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. पिछले 24 घंटे में 183 संक्रमित ठीक हुए, जबकि छह की मौत हो गयी. अब तक राज्य में 79 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है. इधर पिछले 24 घंटे में 7,291 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक दो लाख 35 हजार 980 सैंपलों की जांच करायी जा चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक 125 नये केस पटना जिले में पाये गये. इसके बाद मुजफ्फरपुर में 52 नये केस मिले. इसके अलावा नालंदा में 41, औरंगाबाद में 30, गोपालगंज में 29, वैशाली में 23,भागलपुर में 21, नवादा व मधुबनी में 15-15, पश्चिम चंपारण, रोहतास व भोजपुर में 13-13, कैमूर में 12, सीवान में 10, किशनगंज व गया में सात-सात, दरभंगा में पांच, शेखपुरा, बेगूसराय व सारण में चार-चार, पूर्वी चंपारण, अरवल, सुपौल व मुंगेर में तीन-तीन, गया, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया व सहरसा में दो-दो और बक्सर, अररिया, मधेपुरा व शिवहर में एक-एक नये केस मिले हैं. किशनगंज में जांच की गयी पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
दो बुजुर्ग व एक संदिग्ध की मौत
अस्पताल में गुरुवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी है. वहीं, एक संदिग्ध मरीज की मौत भी हुई है. संदिग्ध मरीज के शव को सुरक्षित रखा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद अस्पताल प्रशासन फैसला लेगा. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि जिन दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इनमें मसौढ़ी, पटना के 66 वर्षीय वृद्ध रामजी साह हैं. वहीं, जनकियापुर, सारण के 29 जून को भर्ती 75 वर्षीय वृद्ध पीएमसीएच से रेफर होकर आये थे. अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि पीएमसीएच से रेफर होकर आये वृद्ध को किडनी की बीमारी थी व डायलिसिस पर थे. वहीं, एम्स से रेफर होकर आये मसौढ़ी के वृद्ध को ब्लड प्रेशर की बीमारी थी. अस्पताल में कोरोना संक्रमित 21 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. अधीक्षक का दावा है कि दोनों की मौत कोरोना से नहीं, बल्कि दूसरी बीमारी से हुई है.
एम्स में मुजफ्फरपुर की 54 साल की महिला की कोरोना से हुई मौत
पटना एम्स में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामले के बीच गुरुवार को एम्स में मुजफ्फरपुर की 54 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गयी. इसकी जानकारी देते हुए एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर की महिला को कोई दूसरी बीमारी नहीं थी उनकी मौत कोरोना से हुई है. मुजफ्फरपुर की महिला को तीन-चार दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया था. वहीं, गुरुवार को पटना एम्स में पांच नये मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव के रूप में सामने आया है. वहीं पटना के लाल बहादुर शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हुई है इन्हें गुरुवार को ही एम्स में भर्ती कराया गया था. इनका शव कोरोना रिपोर्ट के इंतजार में सुरक्षित रखा गया है. इसके अलावा तीन लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं जिन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया.