सुशील मोदी का ट्वीट, कहा- ‘लालूवाद’ मजदूरों, किसानों और पिछड़ों के लिए बुरे सपने जैसा

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को ट्वीट कर राजद पर बड़ा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि लालू-राबड़ी के 15 साल गरीब रैला, लाठी में तेल पिला कर सामाजिक अन्याय के राजनीतिकरण, छल-बल से बूथ लूट, भूरा बाल साफ करने जैसे अनर्गल बयान, दलितों के नरसंहार के कोलाहल, खेती-व्यापार के अमंगल, निष्फल विकास योजनाओं की त्रासदी और मजदूरों के महापलायन के डरावने दौर के लिए याद किया जाता है.

By Samir Kumar | June 2, 2020 10:12 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को ट्वीट कर राजद पर बड़ा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि लालू-राबड़ी के 15 साल गरीब रैला, लाठी में तेल पिला कर सामाजिक अन्याय के राजनीतिकरण, छल-बल से बूथ लूट, भूरा बाल साफ करने जैसे अनर्गल बयान, दलितों के नरसंहार के कोलाहल, खेती-व्यापार के अमंगल, निष्फल विकास योजनाओं की त्रासदी और मजदूरों के महापलायन के डरावने दौर के लिए याद किया जाता है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आगे कहा कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता होकर जब वे जेल काट रहे हैं, तब हिंदी शब्दकोश पढ़ कर अपने दौर के लिए सटीक शब्दों का चयन कर उनकी तुकबंदी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. उनकी तुकबंदी ऐसी है जैसे कोई आईने में चेहरा देखकर खुद से बातें कर रहा हो. उन्होंने कहा कि लालूवाद मजदूरों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए एक बुरे सपने की तरह था.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कोरोना की जांच और इलाज में बिहार का प्रदर्शन बेहतर रहा. 81,413 नमूनों की जांच में 4049 मरीज संक्रमित और 1803 मरीज ठीक हो गये. महाराष्ट्र में जहां 2286, गुजरात में 1083, दिल्ली में 473 लोगों की मृत्यु हो गयी, वहां बिहार में 24 लोगों की मृत्यु हुई. बिहार की रिकवरी दर 48 प्रतिशत भारत की रिकवरी दर के बराबर है. उन्होंने कहा कि जान जोखिम में डाल कर स्वास्थ्य सेवा में लगे डॉक्टरों, नर्सों के योगदान से आंखें मूंद कर विपक्ष केवल सरकार को कोसने में लगा रहा.

Also Read: सीएम नीतीश का निर्देश, भीड़भाड़ एवं बाजार वाले इलाकों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दें

Next Article

Exit mobile version