Bihar corona guidelines: बिहार के शादी समारोह में हुई यह गलती तो समारोह स्थल होंगे सील, कोरोना रोकथाम के लिए नई गाइडलाइन जारी…

शादी समारोह में अगर 100 से अधिक लोग शामिल हुए तो संबंधित बैंक्वेट हॉल या समारोह स्थल को जिला प्रशासन सील कर देगा. इसके साथ ही जुर्माने की राशि भी वसूल की जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निगरानी व कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही अगर वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सड़कों पर बैंड-बाजा बजाया या बरात निकाला तो संबंधित वर पक्ष पर भी कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2020 9:31 AM

शादी समारोह में अगर 100 से अधिक लोग शामिल हुए तो संबंधित बैंक्वेट हॉल या समारोह स्थल को जिला प्रशासन सील कर देगा. इसके साथ ही जुर्माने की राशि भी वसूल की जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निगरानी व कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही अगर वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सड़कों पर बैंड-बाजा बजाया या बरात निकाला तो संबंधित वर पक्ष पर भी कार्रवाई की जायेगी.

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान घाटों पर वाहनों के जाने पर रोक

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान घाटों पर वाहनों के जाने पर रोक लगा दी गयी है. इसे रोकने के लिए हर घाट पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने काे कहा है. विदित हो कि छठ पर्व के दौरान भी घाटों पर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी.

पूरे राज्य में मास्क जांच, वाहन जांच और चोरी के वाहन बरामदगी का अभियान चलाया गया

डीजीपी के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस की ओर से पूरे राज्य में मास्क जांच, वाहन जांच और चोरी के वाहन बरामदगी का अभियान चलाया गया. सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर ढाई बजे तक चलाये गये अभियान के दौरान कुल 6810 लोगों के मास्क जांच किये गये. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले तीन लाख 40 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इसके साथ ही 5043 वाहनों की जांच की गयी और दोषी पाये जाने वाले वाहनों से 15 लाख 76 हजार नौ सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इसके अलावा पुलिस विभाग ने गुरुवार को चोरी के वाहन बरामदगी का भी अभियान चलाया. इस दौरान दो ट्रैक्टर सहित कुल सात वाहन बरामद किये गये.

Also Read: Coronavirus In Bihar: बिहार में कोरोना के खतरे को देख पाबंदी लागू, बिना गाने-बाजे निकलेगी बारात, दफ्तरों में नहीं दिखेंगे सभी कर्मचारी
पटना में पुलिस का मास्क जांच अभियान नहीं चला

गौरतलब है कि पटना में पुलिस का मास्क जांच अभियान नहीं चला. जबकि, गया में मास्क नहीं पहनने वाले 261 लोगों से 13 हजार पांच सौ, भागलपुर में 325 लोगों से 16 हजार दो सौ 50 रुपये, मुजफ्फरपुर से 30 लोगों से 15 सौ का जुर्माना वसूल किया गया.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version