CoronaVirus Bihar: प्रवासियों के बाद अब स्थानीय लोग भी मिल रहे संक्रमित,14 दिनों में दोगुने से अधिक कोरोना पॉजिटिव

पटना जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के पुनपुन व घोसवरी प्रखंड को छोड़ कर ऐसा कोई भी प्रखंड नहीं बचा है, जहां कोरोना संक्रमित नहीं मिले हैं. यह दोनों प्रखंड फिलहाल पटना जिले के ग्रीन जोन में हैं. खास बात यह है कि कोरोना संक्रमित हर इलाके में मिल रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2020 7:56 AM

पटना जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के पुनपुन व घोसवरी प्रखंड को छोड़ कर ऐसा कोई भी प्रखंड नहीं बचा है, जहां कोरोना संक्रमित नहीं मिले हैं. यह दोनों प्रखंड फिलहाल पटना जिले के ग्रीन जोन में हैं. खास बात यह है कि कोरोना संक्रमित हर इलाके में मिल रहे हैं.

Also Read: विमान सेवा में बड़ा बदलाव, पटना से इन जगहों के लिए अब नहीं मिलेगी कोई सीधी फ्लाइट…
अब स्थानीय लोग भी कोरोना संक्रमित मिल रहे

एक तरह से यह कहा जा सकता है कि पहले जहां प्रवासी श्रमिकों में से ही कोई कोरोना संक्रमित निकलता था, लेकिन अब स्थानीय लोग भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. डॉक्टर, नर्स, व्यवसायी, पुलिस अधिकारी, सफाई कर्मी, एयरपोर्ट कर्मी, दुकानदार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिले में 16 जून को कोरोना संक्रमितों की संख्या 318 थी. लेकिन, मंगलवार यानी 30 जून तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 733 हो गयी. हालांकि इनमें से 454 अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. जबकि, अस्पताल में इलाजरत संक्रमितों की संख्या फिलहाल 273 है़

जांच को रोज 520 सैंपल कलेक्ट करें : डीएम

पटना : कोरोना की जांच के लिए रोज कम-से-कम 520 लोगों का सैंपल लिया जाये. यह निर्देश डीएम ने संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सैंपलिंग का कार्य लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन करने और उसकी रिपोर्ट भी देने का निर्देश दिया है. अभी तक 11,093 व्यक्ति का सैंपल संग्रह कर जांच किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version