बिहार के 12 जिलों में एक भी नये कोरोना संक्रमित नहीं, 99 फीसदी के करीब पहुंचा रिकवरी रेट
दूसरे चरण के कोरोना का प्रकोप में लगातार कमी आ रही है. इसका नतीजा है कि शनिवार को राज्य के 12 जिलों में नये कोरोना के एक भी संक्रमित नहीं पाये गये हैं. इनमें बांका, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, कटिहार, मधेपुरा, नालंदा, नवादा और सीतामढ़ी जिले शामिल हैं. राज्य के 26 जिलों में सिर्फ 87 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट भी अब 99 फीसदी के करीब पहुंच गयी है.
दूसरे चरण के कोरोना का प्रकोप में लगातार कमी आ रही है. इसका नतीजा है कि शनिवार को राज्य के 12 जिलों में नये कोरोना के एक भी संक्रमित नहीं पाये गये हैं. इनमें बांका, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, कटिहार, मधेपुरा, नालंदा, नवादा और सीतामढ़ी जिले शामिल हैं. राज्य के 26 जिलों में सिर्फ 87 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट भी अब 99 फीसदी के करीब पहुंच गयी है.
राज्य में सर्वाधिक 13-13 नये कोरोना संक्रमित पटना और पूर्णिया जिले में पाये गये हैं. इसके अलावा अररिया में पांच, अरवल में दो, औरंगाबाद में एक, भागलपुर में दो, दरभंगा में चार, पूर्वी चंपारण में तीन, गया में एक, जहानाबाद में एक, खगड़िया में तीन, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी व मुंगेर जिले में दो-दो, मुजफ्फरपुर में तीन, रोहतास व सहरसा में दो-दो, समस्तीपुर में आठ, सारण में छह, शेखपुरा में दो, शिवहर, सीवान, पश्चिम चंपारण व सुपौल में एक-एक और वैशाली जिला में दो नये संक्रमित पाये गये. अन्य राज्यों के दो लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.
राज्य में इस दौरान 131084 सैंपलों की जांच की गयी है. अभी राज्य में 865 कोरोना के एक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी रेट बढ़कर अब 98.55 प्रतिशत हो गया है. कोरोना के कारण चार लोगों की मौत हो गयी.
पटना शहर में कोरोना की रफ्तार जहां कमजोर हो गयी है, वहीं इससे मरने वाले मरीजों की संख्या भी अब न के बराबर मिल रही है. शनिवार को पटना के सरकारी अस्पतालों में कोरोना से एक भी मौत की जान नहीं गयी. पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और एम्स में किसी भी नहीं जान गयी है. पीएमसीएच में सिर्फ दो मरीज ही कोविड वार्ड में भर्ती हैं. साथ ही यहां आठ ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan