बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 1821 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इस दौरान राज्य में 4829 संक्रमित लोग स्वस्थ हो गये हैं. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट अब बढ़कर 96.68 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 1.73 प्रतिशत हो गयी है. संक्रमण को लेकर राज्य में एक लाख पांच हजार 268 सैंपलों की जांच की गयी. अब राज्य में सिर्फ छह जिलों में संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक रह गयी है.
राज्य के जिन जिलों में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं उनमें पटना जिले में सर्वाधिक 224, बेगूसराय जिले में 113, भागलपुर जिले में 185, पूर्णिया जिले में 120, सहरसा जिले में 103 और समस्तीपुर जिले में 102 शामिल हैं.
अररिया में 25, अरवल में 19, औरंगाबाद में 25, बांका में 29, भोजपुर में 20, बक्सर में 45, दरभंगा में 32, पूर्वी चंपारण में 81, गया में 19 गोपालगंज में 43, जमुई में 26, जहानाबाद में एक, कैमूर में 17, कटिहार में 49, खगड़िया में पांच, किशनगंज में 14, लखीसराय में 11, मधेपुरा में 50, मधुबनी में आठ, मुंगेर में 61, मुजफ्फरपुर में 67 नये मरीज मिले हैं.
Also Read: Bihar Weather Report: बिहार में 26 जनवरी को ठंड फिर लेगी करवट, आज बारिश व कोहरे से बदलेगा मौसम का मिजाज
नालंदा में 18, नवादा में 13, रोहतास में 27, सारण में 43, शेखपुरा में सात, शिवहर में तीन, सीतामढ़ी में 16, सीवान में13, सुपौल में सात, वैशाली में 68 और पश्चिम चंपारण जिले में 92 नये संक्रमित पाये गये. अन्य राज्यों के 20 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan