Loading election data...

बिहार में कुल कोरोना मरीज़ों में 71 प्रतिशत प्रवासी, दिल्ली से आये सबसे ज्यादा संक्रमित

बिहार में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 126 नये मरीज़ सामने आये हैं, इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4452 हो गयी है जिसमें से क़रीब 71 प्रतिशत प्रवासी हैं.

By Rajat Kumar | June 5, 2020 11:08 AM

पटना : बिहार में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार हजार के आंकड़े के करीब पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे में 126 नये मरीज़ सामने आये हैं, इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4452 हो गयी है जिसमें से क़रीब 71 प्रतिशत प्रवासी हैं.

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 4452 हो गयी है. इनमें 3187 से अधिक लोग प्रवासी हैं. गुरुवार को 28 जिलों में 126 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, तीन और कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28 हो गयी है. जबकि अब तक 2121 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 85 लोग स्वस्थ हुए.स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नये केस में सबसे अधिक पूर्णिया के 13 मरीज हैं.

दिल्ली से आये सबसे ज्यादा संक्रमित

दिल्ली से बिहार आने वाले प्रवासी सबसे अधिक पॉजिटिव पाये गये हैं. प्रवासी मरीज़ों के कुल 3187 है. जिनमें 758 श्रमिक दिल्ली से लौटे हैं, वहीं महाराष्ट्र से 756 मरीज आये हैं. हरियाणा से 276 और गुजरात से 505 संक्रमित बिहार आये हैं और उत्तर प्रदेश से 184 प्रवासी संक्रमित पाये गये हैं.

राज्य में कोरोना से अब तक 28 की मौत

बिहार में कोरोना महामारी से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में जिन तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई, उनमें दो की मौत एनएमसीएच, पटना में हुई है. इनमें एक शिवहर के पिपराही के 75 वर्षीय और एक बेगूसराय के बरौनी के 84 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं. शिवहर के जिस मरीज की मौत हुई है, वह कैंसर व दमा से पीड़ित थे, जबकि बरौनी के जिस मरीज की मौत हुई है, वह लकवा व बीपी से भी पीड़ित था. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version