Bihar Corona: सतर्क! टॉप-10 संक्रमित राज्यों में बिहार भी, 9 दिनों में 280 से 5000 पार पहुंचा आंकड़ा
बिहार में संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. देशभर के टॉप 10 राज्यों के अंदर अब बिहार आ चुका है जहां सबसे अधिक संक्रमण हैं. जानिये 9 दिनों के अंदर कैसे बिगड़ी सूबे की स्थिति...
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक जनवरी को पूरे राज्य में सिर्फ 281 नये संक्रमित मिले थे, 9 जनवरी को 5022 नये केस मिले. 21 मई, 2021 (5154) के बाद यह राज्य में कोरोना के सबसे अधिक नये मामलों की संख्या है. सबसे अधिक पटना में 2018 नये संक्रमित पाये गये. दूसरे नंबर पर गया है, जहां 258 नये मरीज मिले हैं.
पिछले 24 घंटे के अंदर मुजफ्फरपुर में 209, समस्तीपुर में 200, बेगूसराय में 125, दरभंगा में 114 और जहानाबाद में 133 नये केस मिले हैं. राज्य के 10 जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये हैं. रविवार को 27 मरीज ओमक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित भी पाए गये हैं.
आइजीआइएमएस के जीनोम सीक्वेंसिंग लैब ने 32 कोरोना सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट रविवार को जारी की. 32 में से 27 (85%) सैंपलों में ओमिक्रोन वैरिएंट और चार सैंपलों में डेल्टा वैरिएंट पाया गया. एक सैंपल अज्ञात पाया गया है. इससे पहले पटना के किदवईपुरी का एक युवक ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया था.
Also Read: Bihar Corona Update: बक्सर के डीएम कोरोना पॉजिटिव, बिहार में मिले 5 हजार से अधिक नये संक्रमित
बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बिहार देश के 10 टॉप राज्यों में शामिल हो गया है. रविवार को सबसे अधिक महाराष्ट्र में 41,434 मामले मिले हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 20181 नये केस सामने आये. राज्य में रिकवरी रेट घट कर 96.11 हो गया है, जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 2.55 पर पहुंच गया है.
इन जिलों में 100 से ज्यादा नये केस
जिला – संक्रमित -पाजिटिविटी दर
पटना- 2018 -21.94%
गया -258- 2.61%
मुजफ्फरपुर- 209- 4.20%
समस्तीपुर -200 -1.71%
बेगूसराय -125- 1.70%
दरभंगा- 114 -1.42%
जहानाबाद- 133 -4.75%
वैशाली- 102 -1.24%
सारण -121 -2.06%
नालंदा -123 -2.16%
Published By: Thakur Shaktilochan