Bihar Corona News Update : CM नीतीश का निर्देश, बाहर से आये लोगों की विधिवत स्क्रीनिंग तथा प्रोटोकॉल के अनुसार टेस्टिंग करें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा है कि लॉकडाउन के दौरान सरकार की तरफ से लोगों को कई तरह की सहायता पहुंचायी जा रही है. इस दौरान लोगों से किसी तरह की शिकायत या उनसे मिले फीडबैक पर पदाधिकारी संवेदनशील रहें. किसी शिकायत की तुरंत जांच कर इस पर समुचित कार्रवाई करें.
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा है कि लॉकडाउन के दौरान सरकार की तरफ से लोगों को कई तरह की सहायता पहुंचायी जा रही है. इस दौरान लोगों से किसी तरह की शिकायत या उनसे मिले फीडबैक पर पदाधिकारी संवेदनशील रहें. किसी शिकायत की तुरंत जांच कर इस पर समुचित कार्रवाई करें. ताकि लोगों को सरकार की तरफ से चलायी जा रही योजनाओं का बेहतर लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री बुधवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपायों पर मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बाहर से आये लोगों की विधिवत स्क्रीनिंग तथा प्रोटोकॉल के अनुसार टेस्टिंग की जाये.
बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य मुख्यालयों की जिला मुख्यालयों के साथ ही दूसरे राज्यों के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान की सुदृढ़ व्यवस्था रहे. ताकि सही एवं सटीक सूचनाओं का तुरंत आदान-प्रदान हो सके. इससे बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.
सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसके कारण बिहार में कोरोना संक्रमण का असर कम हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाये जाने की जरूरत है. ताकि लोग उसका सही ढंग से उठा सकें.
इस दौरान मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिकों का स्किल सर्वे के लिए एक ऐप विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रमिकों का स्किल सर्वे बेहतर ढंग से हो. ताकि क्वारैंटिन अवधि के बाद गाइडलाइन के अनुरूप उनकी क्षमता का बेहतर उपयोग हो सके. उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में इनका महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के कार्यों का भी गहन अनुश्रवण किया जाये. ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यों की सघन निगरानी करने की जरूरत है. मनरेगा में बड़ी संख्या में मानव दिवस सृजित हो सके.
मुख्यमंत्री ने लोगों से फिर कहा कि वे सजग और सतर्क रहें. हर परिस्थिति पर सरकार की नजर बनी हुई है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक ढंग से करते रहें. यही कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी उपाये है.