24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : IGIMS में अब रोजाना हो सकेगी एक हजार कोरोना सैंपलों की जांच

आइजीआइएमएस में अब हर रोज एक हजार कोरोना के संदिग्ध सैंपलों की जांच होगी. पहले यह संख्या 250 से 300 के बीच रहती थी. यहां शनिवार को आरएनए एक्सट्रेक्शन मशीन या मैगनस प्योर 96 का उद्घाटन किया गया.

पटना : आइजीआइएमएस में अब हर रोज एक हजार कोरोना के संदिग्ध सैंपलों की जांच होगी. पहले यह संख्या 250 से 300 के बीच रहती थी. यहां शनिवार को आरएनए एक्सट्रेक्शन मशीन या मैगनस प्योर 96 का उद्घाटन किया गया. इस मशीन सहित कुल छह अत्याधुनिक मशीनों, मोलिकुलर लैब और 100 बेड के इंर्टन गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किया. जिन मशीनों का उद्घाटन हुआ उसमें पहली पीसीआर मशीन है. इससे हेपेटाइटिस बी, सी, एचआइवी आदि का टेस्ट मात्र 45 मिनट में हो सकता है. दूसरी मशीन कोबास 480 है. इससे विभिन्न तरह के बैक्टिरिया, वायरस, फंगस आदि सूक्ष्म जीवों को मरीज के सैंपल से निकाला जा सकता है.

तीसरी मशीन कोबास जेड है, जो सैंपल से निकाले जा चुके सूक्ष्म जीवों की मात्रा, उनकी स्थिति पर रिपोर्ट बनाती है. चौथी मशीन माल्डी टॉफ है. इससे टीबी, इसेफलाइटिस, ब्रेन फीवर, चेस्ट इंफेक्शन आदि की जांच कर रिपोर्ट बनायी जा सकती है. पांचवी मशीन वीटेक जेड है यह वायरस, बैक्टिरिया, फंगस आदि की सक्रियता को बताती है. वहीं छठी मशीन मैगनस प्योर 96 है. यह मशीन एक घंटे में कोरोना के 96 सैंपलों से आरएनए निकाल सकती है. इससे आइजीआइएमएस में रोजाना एक हजार कोरोना सैंपल की जांच होगी. इन मशीनों के साथ ही मोलिकुलर लैब की भी स्थापना की गयी है. इस लैब में जापानी इंसेफलाइटिस सहित कई दूसरी बीमारियों का कारण बनने वाले वायरस और दूसरे सूक्ष्म जीवों का पता चलेगा.

100 बेड के इंटर्न लेडिज हॉस्टल का हुआ शिलान्यास

आइजीआइएमएस में 100 बेड के इंटर्न लेडिज हॉस्टल का भी शिलान्यास शनिवार को किया गया. यह 12 महीने में बनकर तैयार होगा. इसे 9.34 करोड़ की लागत से बनवाया जा रहा है. इसके बनने के बाद यहां काम करने वाली एमबीबीएस इंटर्न महिलाओं को रहने की सुविधा मिलने लगेगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना को देखते हुए जांचों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी करने का प्रयास कर रही है. आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने कहा कि आइजीआइएमएस में हाल के दिनों में काफी सुविधाएं बढ़ी है. मौके पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया, आइजीआइएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल समेत कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें