20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar corona news: कोरोना का पता चलने पर ICU में मरीज को छोड़ भागे परिजन, गंभीर हालत देख थाने और परिवार को गया फोन तो…

Bihar Coronavirus Update: कोरोना(Coronavirus) का पता चलने पर एक 30 वर्षीय मरीज को उसके परिजन ही अस्पताल के आइसीयू में छोड़ कर भाग गये हैं. मरीज आइजीआइएमएस(IGIMS Patna) में जिंदगी और मौत से जूंझ रहा है लेकिन उसके परिजन उसकी खबर लेना तो दूर डॉक्टरों के द्वारा बार-बार बुलाये जाने पर भी नहीं आये. हद तो यह हो गयी कि परिजन अब डॉक्टरों का फोन भी नहीं उठा रहे.

Bihar Coronavirus Update: कोरोना (Coronavirus) का पता चलने पर एक 30 वर्षीय मरीज को उसके परिजन ही अस्पताल के आइसीयू में छोड़ कर भाग गये हैं. मरीज आइजीआइएमएस(IGIMS Patna) में जिंदगी और मौत से जूंझ रहा है लेकिन उसके परिजन उसकी खबर लेना तो दूर डॉक्टरों के द्वारा बार-बार बुलाये जाने पर भी नहीं आये. हद तो यह हो गयी कि परिजन अब डॉक्टरों का फोन भी नहीं उठा रहे. बिहार में कोरोना वायरस से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

कोरोना पॉजिटिव आने पर किया गया था पटना एम्स रेफर 

मामला कुछ यूं है कि बुखार, कमजोरी समेत कई समस्याओं को लेकर बेगूसराय के चट्टी रोड वार्ड नंबर 34 का युवक चंदन कुमार आइजीआइएमएस में 10 नवंबर को भर्ती हुआ था. यहां वह मेडिसिन विभाग में इलाज के लिए आया था. अस्पताल के नियम के मुताबिक भर्ती होने के बाद युवक की कोरोना जांच 11 नवंबर को की गयी, इसी दिन आयी रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव बताया गया. इसके बाद नियमों के तहत आइजीआइएमएस प्रशासन ने उसे पटना एम्स रेफर कर दिया. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नहीं रखा जाता है.

परिजनों को कहा गया कि मरीज को एम्स ले जाये.

इसी बीच चुपके से उसके परिजन भाग खड़े हुए. जब देर तक परिजन नहीं दिखे और मरीज नहीं गया तो डॉक्टरों ने परिजनों को फोन किया. इसके बाद एक दिन तो वे वादा करते रहे कि बस आ ही रहे हैं लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया और अब तक नहीं आये.

Also Read: Bihar corona news: बिहार में कोरोना के 513 नये मामले, राजधानी में मिले 186 पॉजिटिव मरीज, मौत का सिलसिला जारी
आइजीआइएमएस प्रशासन ने स्थानीय थाने को फोन किया

इस बीच आइजीआइएमएस प्रशासन ने स्थानीय थाने को फोन किया, कोरोना को लेकर तैनात मजिस्ट्रेट को फोन किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. अब डॉक्टर मरीज की मानवता के आधार पर अपने यहां ही आइसीयू में रखकर इलाज कर रहे हैं. इस इलाज का कोई शुल्क भी परिजनों ने नहीं दिया है. पटना एम्स में कोरोना का बेहतर इलाज मौजूद है लेकिन वहां मरीज नहीं जा पा रहा है.

फोन भी नहीं उठा रहे परिजन

कोरोना का पता चलते ही बेगूसराय से आये मरीज चंदन कुमार के परिजन उसे अकेला छोड़ कर चले गये हैं. हम परिजनों को लगातार फोन करते रहे लेकिन वे अब तक नहीं आये. अब वे हमारा फोन भी नहीं उठा रहे हैं. पुलिस और मजिस्ट्रेट को भी इसकी जानकारी दी गयी लेकिन उनकी आेर से भी कोई रिस्पांस नहीं मिला. मरीज हमारे यहां आइसीयू में भर्ती है और उसकी स्थिति गंभीर है.

डॉ मनीष मंडल, चिकित्सा अधीक्षक, आइजीआइएमएस पटना

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें