बिहार : 13 जून से होगी सभी जिलों में कोरोना की जांच
राज्य के सभी जिलों में 13 जून से कोरोना महामारी की जांच शुरू हो जायेगी. फिलहाल राज्य के 32 जिलों में कोविड-19 की जांच हो रही है. गुरुवार से दो और जिलों में जांच आरंभ होगी.
पटना : राज्य के सभी जिलों में 13 जून से कोरोना महामारी की जांच शुरू हो जायेगी. फिलहाल राज्य के 32 जिलों में कोविड-19 की जांच हो रही है. गुरुवार से दो और जिलों में जांच आरंभ होगी. बाकी के चार जिलों में 13 जून से जांच शुरू कर दिया जायेगा. अभी जिन छह जिलों में जांच नहीं हो पा रही है, उनमें सीतामढ़ी ,वैशाली, शिवहर, अररिया, शेखपुरा और समस्तीपुर शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ा रहा है.
जिलों में भी इसका विस्तार किया जा रहा है. विभाग के द्वारा आरएमआरआइ, एआइआइएमएस, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, डीएमसीएच, एसकेएमसीएच में आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. इसके अलावे सीबी नेट जांच भागलपुर में हो रहा है. साथ ही कई जिलों में ट्रूनेट मशीन से भी जांच की जा रही है. सीतामढ़ी ,वैशाली, शिवहर, अररिया, शेखपुरा और समस्तीपुर जिला को छोड़कर बाकी सभी जिलों में आरटीपीसीआर और ट्रू नेट मशीन से जांच हो रही है. शेष सभी छह जिलों में भी अगले पांच दिनों के अंदर जांच की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी