Bihar corona update: बिहार में कोरोना के 278 नए मामले, पटना में मिले 109 पॉजिटिव मरीज, जानें अन्य जिलों का हाल…

बिहार में कोरोना(bihar corona cases ) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. शनिवार को 278 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. वहीं 15 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. बिहार में एक्टिव केस के अभी 5415 मामले हैं. वहीं सूबे में अभी तक कुल 1216 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जिंदगी खो दी है. शनिवार को पाए पॉजिटिव मामलों में सबसे अधिक राजधानी पटना के मामले हैं. पटना में शनिवार को कुल 109 मरीजों को कोरोना संक्रमित (Patna corona updates) पाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2020 6:47 AM

बिहार में कोरोना(bihar corona cases ) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. शनिवार को 278 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. वहीं 15 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. बिहार में एक्टिव केस के अभी 5415 मामले हैं. वहीं सूबे में अभी तक कुल 1216 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जिंदगी खो दी है. शनिवार को पाए पॉजिटिव मामलों में सबसे अधिक राजधानी पटना के मामले हैं. पटना में शनिवार को कुल 109 मरीजों को कोरोना संक्रमित (Patna corona updates) पाया गया है.

पटना में शनिवार को 109 नये कोरोना मरीज मिले

पटना में शनिवार को 109 नये कोरोना मरीज मिले हैं. कई दिनों के बाद रोजाना मिलने वाले नये मरीजों की संख्या भारी गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि माना जा रहा है कि छठ महापर्व के कारण जांच प्रभावित होने और कम लोगों के द्वारा जांच करवाने से यह संख्या कम हुई है. पटना में इन नये मरीजों के साथ ही अब तक सामने आये कुल संक्रमितों की संख्या 40,374 हो गयी है.

पटना जिले में कोरोना से 310 लोगों की अब तक मौत

जिले में जहां तेजी से कोरोना मरीज बढ़े हैं वहीं ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो चुके हैं. जिले के 38,335 मरीज कोरोना को हरा कर ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले इन आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोरोना से 310 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं जिले में अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1729 है.

Also Read: Bihar Coronavirus: जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष की कोरोना से मौत, सीएम नीतीश ने जताया शोक
कोरोना के जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट : अांकड़ा

जिला- कुल पॉजिटिव केस- डिस्चार्ज- नया

पटना 40374 38335 109

मुजफ्फरपुर 10509 10214 17

भागलपुर 8801 8526 13

बेगूसराय 7150 7045 02

पूर्वी चंपारण 7914 7773 03

मधुबनी 7194 7063 01

कटिहार 6713 6622 01

गया 7181 6967 08

नालंदा 7546 7412 13

पूर्णिया 8626 8399 12

सारण 6415 6264 13

रोहतास 6392 6293 02

अररिया 6816 6674 06

पश्चिम चंपारण 5717 5603 02

सहरसा 6274 6071 06

भोजपुर 4736 4616 04

समस्तीपुर 4855 4631 00

वैशाली 5030 4901 11

गोपालगंज 5348 5259 00

सीवान 4318 4176 00

औरंगाबाद 4656 4550 04

बक्सर 3789 3738 01

सीतामढ़ी 4016 3927 11

सुपौल 5216 5118 04

दरभंगा 3757 3526 05

जहानाबाद 4026 3907 06

मुंगेर 3899 3715 04

मधेपुरा 4548 4434 07

किशनगंज 3963 3887 02

खगड़िया 2934 2906 00

नवादा 3733 3627 05

लखीसराय 3426 3350 01

शेखपुरा 2915 2892 00

बांका 3169 3076 01

जमुई 2973 2920 01

अरवल 2150 2108 01

कैमूर 1881 1826 01

शिवहर 1287 1264 00

…….

कुल 230247 223615 278

……………

कुल मौत : 1216

एक्टिव केस : 5415

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version