Loading election data...

Bihar Corona Update: पटना के आंकड़े भी अब 100 से नीचे, बिहार में मिले 1007 नये कोरोना मरीज, जानें जिलेवार जानकारी

31 मार्च के बाद राजधानी पटना में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे चली गयी. पिछले 24 घंटों के दौरान पटना जिले में सिर्फ 71 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पटना जिले में 66 दिन बात ऐसा हुआ है कि इतनी कम संख्या तक नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इससे पहले 31 मार्च को पटना जिले में 76 नये कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इधर, पिछले 24 घंटों में पटना समेत राज्य में कुल 1007 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. सुखद बात यह है कि राज्य के किसी भी जिले में नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 90 को पार नहीं कर पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2021 6:28 AM

31 मार्च के बाद राजधानी पटना में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे चली गयी. पिछले 24 घंटों के दौरान पटना जिले में सिर्फ 71 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पटना जिले में 66 दिन बात ऐसा हुआ है कि इतनी कम संख्या तक नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इससे पहले 31 मार्च को पटना जिले में 76 नये कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इधर, पिछले 24 घंटों में पटना समेत राज्य में कुल 1007 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. सुखद बात यह है कि राज्य के किसी भी जिले में नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 90 को पार नहीं कर पायी है.

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 113880 कोरोना के सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में सबसे कम एक मरीज बांका में पाया गया है, जबकि कैमूर में दो, औरंगाबाद में तीन नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. सर्वाधिक 83 नये कोरोना पॉजिटिव सुपौल में मिले हैं. इसके अलावा अररिया में 26, अरवल में 14, बेगूसराय में 26, भागलपुर में 12, भोजपुर,जहानाबाद व बक्सर में पांच-पांच, दरभंगा में 48, पूर्वी चंपारण में 31 नये कोरोना मरीज मिले.

गया में 18, गोपालगंज में 34, जमुई में सात, कटिहार में 35, खगड़िया में 12, किशनगंज में 32, लखीसराय में छह, मधेपुरा में 49, मधुबनी में 54, मुंगेर में 67, मुजफ्फरपुर में 37, नालंदा में नौ, नवादा में 49, पूर्णिया में 41, रोहतास में 11, सहरसा में 26, समस्तीपुर में 38, सारण में 35, शेखपुरा में सात, शिवहर में नौ, सीतामढ़ी में 13, सीवान में 43, वैशाली में 24 और पश्चिम चंपारण जिला में सात नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अन्य राज्यों के कुल 12 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव मिले हैं.

Also Read: गर्म और तेज धूप में घर से निकलने पर हीटस्ट्रोक का खतरा, लू से बचने के लिए इन उपायों का करें पालन

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को राज्य में कुल एक लाख सात हजार 180 लोगों को टीका दिया गया. इसमें एक लाख एक हजार 154 लोगों को पहला डोज तो 6062 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गयी. राज्य में 18 प्लस के युवाओं में 69383 को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया.

पटना जिले में कोरोना के केस कम होने के बाद अस्पतालों से लेकर विभिन्न कोविड केयर सेंटरों तक में भर्ती मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आयी है. स्थिति यह है कि जहां कुछ अस्पतालों में अब चंद मरीज ही हैं, वहीं दूसरी ओर ज्यादातर कोविड केयर सेंटरों में कोई भी मरीज नहीं है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की वेबसाइट पर कई सेंटरों पर शून्य मरीज दिख रहे हैं.

वेबसाइट पर दी गयी सूचना के मुताबिक अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी में कोविड मरीजों के लिए 25 बेड हैं और सभी 25 बेड खाली हैं. इएसआइसी बिहटा के छठे फ्लोर पर बने अस्पताल में 100 बेड हैं और सभी खाली हैं. अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में 98 बेड हैं और यहां 95 बेड खाली हैं, यहां सिर्फ तीन बेड पर कोविड मरीज हैं. होटल पाटलिपुत्र अशोक में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में 162 बेड हैं और यहां 161 बेड खाली पड़े हैं.

डायट सेंटर विक्रम में 100 बेड में से 99 पर मरीज नहीं हैं. डाइट सेंटर मसौढ़ी में 100 बेड हैं और किसी पर भी मरीज नहीं है. डाइट सेंटर बाढ़ में भी 100 बेड हैं और सभी बेड खाली है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट कांप्लेक्स में बने कोविड केयर सेंटर में 105 बेड हैं जिसमें 86 बेड खाली पड़े हैं. कंगनघाट टूरिस्ट इंफार्मेशन सेंटर में भी 100 बेड हैं और यहां भी सभी 100 बेड खाली पड़े हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version