Bihar Corona Today: पटना में 1407 तो बिहार में 2379 नये कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 5700 पार, देखें सूची
बिहार में कोरोना संक्रमण के 2379 नये मामले पिछले 24 घंटे में पाए गये हैं. सबसे अधिक 1407 नये संक्रमित पटना जिले में पाये गये हैं जबकि दो जिले ऐसे हैं जहां 100 से अधिक नये मरीज पाए गये हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 जिलों में 2379 कोरोना के नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5785 हो गयी है. इसके पहले पिछले साल 26 मई, 2021 को राज्य में 2603 नये संक्रमित पाये गये थे जबकि 24 अप्रैल 2021 को ही राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 5541 हो गयी थी.
सबसे अधिक 1407 नये संक्रमित पटना जिले में
इधर संक्रमितों में से 289 लोग स्वस्थ हो गये हैं. कोरोना के अभी सिर्फ 135 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 5650 संक्रमितों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. सर्वाधिक 1407 नये संक्रमित पटना जिले में पाये गये हैं. गया जिले में 177 और मुजफ्फरपुर जिले में नये संक्रमितों की संख्या 137 है.
कोरोना के नये मामले, जिलेवार आंकड़ा
राज्य के अन्य जिलों में अररिया में 19, अरवल में 10, औरंगाबाद में 13, बांका में 12, बेगूसराय में 71, भागलपुर में 27, भोजपुर में 24, बक्सर में आठ, दरभंगा में 24, पूर्वी चंपारण में 12, गोपालगंज में चार, जमुई में आठ, जहानाबाद में 23, कैमूर में तीन, कटिहार में 19, खगड़िया में दो, किशनगंज में 27, लखीसराय में 21, मधेपुरा में तीन, मधुबनी में 36, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 137, नालंदा में 25, नवादा में 10, पूर्णिया में 15, रोहतास में 15, सहरसा में 15, समस्तीपुर में 31, सारण में 52, शेखपुरा में आठ, सीतामढ़ी में 10, सीवान में नौ, सुपौल में चार, वैशाली में 35, पश्चिम चंपारण में 18 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 25 लोग भी संक्रमित हुए हैं.
Also Read: Bihar Corona: बिहार के आधा दर्जन मंत्री कोरोना पॉजिटिव, सियासी गलियारे में तीसरी लहर का खौफ
राज्य में 43434 कंटेनमेंट जोन बनाये गये
कोविड 19 संक्रमण को लेकर राज्य में 43434 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. इनमें से अभी 254 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. इधर राज्य में संक्रमण को लेकर कुल एक लाख 73 हजार 754 सैंपलों की जांच की गयी. संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण रिकवरी रेट गिरकर अब 97.56 प्रतिशत पर पहुंच गया है.