बिहार में 15 दिनों के बाद 12% से कम हुई कोरोना संक्रमण की दर, मिले 12948 नये पॉजिटिव मरीज, जानें जिलेवार आंकड़ा

बिहार में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना की संक्रमण दर में कमी आयी, जबकि रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई. एक लाख आठ हजार 10 सैंपलों की जांच में 12948 नये पॉजिटिव पाये गये, जबकि रिकॉर्ड 14962 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. इस तरह संक्रमण दर घट कर 11.99% रही, जो 15 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले 23 अप्रैल को राज्य में कोरोना संक्रमण दर 11.72% रही थी. वहीं, रिकवरी दर बढ़ कर 79.97% हो गयी है, जो 22 अप्रैल के बाद सबसे अधिक है. 22 अप्रैल को रिकवरी दर 80.36% थी. इधर, पिछले 24 घंटे में 76 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर एक लाख 12 हजार 976 हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2021 6:39 AM
an image

बिहार में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना की संक्रमण दर में कमी आयी, जबकि रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई. एक लाख आठ हजार 10 सैंपलों की जांच में 12948 नये पॉजिटिव पाये गये, जबकि रिकॉर्ड 14962 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. इस तरह संक्रमण दर घट कर 11.99% रही, जो 15 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले 23 अप्रैल को राज्य में कोरोना संक्रमण दर 11.72% रही थी. वहीं, रिकवरी दर बढ़ कर 79.97% हो गयी है, जो 22 अप्रैल के बाद सबसे अधिक है. 22 अप्रैल को रिकवरी दर 80.36% थी. इधर, पिछले 24 घंटे में 76 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर एक लाख 12 हजार 976 हो गयी है.

पटना सहित पांच जिलों में 500 से अधिक नये पॉजिटिव पाये गये. पटना में सर्वाधिक 2498, जबकि नालंदा में 740, बेगूसराय में 586, पश्चिम चंपारण में 578 और समस्तीपुर में 560 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके अलावा वैशाली में 481, मुजफ्फरपुर में 480, कटिहार में 458, गया में 419, मधुबनी में 402, औरंगाबाद में 380, सारण में 364, सहरसा में 361,पूर्वी चंपारण में 343, भागलपुर में 316, पूर्णिया में 312, सुपौल में 309, मुंगेर में 242, शेखपुरा में 238, खगड़िया में 227, जमुई में 205, सीवान में 218, रोहतास में 207 मामले पाए गए.

अररिया में 179, बक्सर में 166, गोपालगंज में 165, भोजपुर में 160, दरभंगा व नवादा में 150-150, बांका में 151, मधेपुरा में 148, किशनगंज में 138, अरवल में 119, सीतामढ़ी में 104, शिवहर में 96, जहानाबाद में 77, लखीसराय में 75 और कैमूर में 65 नये केस पाये गये. वहीं अन्य राज्यों के 81 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये.

Also Read: बिहार में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण आज से होगा शुरू, लॉकडाउन में टीका लेने वालों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी

राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 1,08,010 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें 33843 आरटीपीसीआर तो 71228 एंटीजन और 2939 ट्रूनेट विधि से जांच की गयी. सरकारी अस्पतालों में आरटीपीसीआर से सिर्फ 25730 सैंपलों की जांच की गयी, जबकि एंटीजन किट से 70763 सैंपलों की जांच हुई. वहीं 2939 ट्रूनेट के माध्यम से जांच की गयी है. प्राइवेट लैबोरेट्री में 8578 सैंपलों की जांच की गयी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version