पटना में बिना मास्क परीक्षा देने उड़ीसा जा रही छात्रा समेत छह लोगों को भेजा गया कोरेंटिन सेंटर, 749 लोगों को पकड़कर की गई जांच…

पटना: पटना शहर में बिना मास्क घूम रहे 749 लोगों को पकड़ कर कोरोना जांच करायी गयी. इस दौरान मीठापुर बस स्टैंड पर ओड़िशा परीक्षा देने जा रही एक 22 वर्षीय छात्रा समेत छह लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. उसे इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. उनके परिजनों की भी जांच करायी जायेगी. इसी प्रकार, अन्य जगहों पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना मास्क घूम रहे लोगों की कोरोना जांच करायी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2020 7:47 AM

पटना: पटना शहर में बिना मास्क घूम रहे 749 लोगों को पकड़ कर कोरोना जांच करायी गयी. इस दौरान मीठापुर बस स्टैंड पर ओड़िशा परीक्षा देने जा रही एक 22 वर्षीय छात्रा समेत छह लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. उसे इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. उनके परिजनों की भी जांच करायी जायेगी. इसी प्रकार, अन्य जगहों पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना मास्क घूम रहे लोगों की कोरोना जांच करायी.

तैनात की गयी थीं पांच टीमें

बिना मास्क घूमने वाले लोगों की जांच कराने के लिए पटना शहर में मौर्या लोक कॉम्पलेक्स, हवाई अड्डा, पटना जंक्शन, सगुना मोड़ व मीठापुर बस स्टैंड में पुलिस बल के साथ जांच टीम को तैनात किया गया था. इस दौरान पटना जंक्शन पर बिना मास्क के घूम रहे 50 लोगों की जांच करायी गयी. इसमें से एक व्यक्ति संक्रमित मिला.

परीक्षा देने ओड़िशा जा रही छात्रा निकली संक्रमित

मीठापुर बस स्टैंड पर भी जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही दो पुलिस के जवान की टीम लगायी गयी थी. इस टीम ने भी बिना मास्क के बस पर सवार हो कर जाने के लिए आये यात्रियों की जांच की. इस दौरान एक छात्रा को भी बिना मास्क के पकड़ा गया और जांच करायी गयी. छात्रा कोरोना संक्रमित निकली. वह परीक्षा देने ओड़िशा जाने के लिए अपने एक परिजन के साथ बस स्टैंड पर आयी थी. हालांकि छात्रा के साथ रहे परिजन जांच में कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये.

Also Read: राजधानी पटना की सब्जी मंडियों में सरेआम उड़ रही कोरोना के नियमों की धज्जियां, इन मंडियों को किया गया बंद…
मौर्या लोक कॉम्पलेक्स में भी की गयी जांच

इसके साथ ही मौर्या लोक कॉम्पलेक्स में बिना मास्क वाले लोगों के साथ ही अपनी इच्छा से आये 45 लोगों की जांच करायी गयी. हालांकि कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया. मौर्या लोक परिसर में स्थित एक बैंक के करीब एक दर्जन स्टाफ ने भी जांच करायी.

हवाई अड्डा व सगुना मोड़ पर भी टीम ने दर्जनों लोगों की जांच

इसी प्रकार, हवाई अड्डा व सगुना मोड़ पर भी टीम ने दर्जनों लोगों की जांच की. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि बिना मास्क घूम रहे लोगों की कोरोना जांच कराने को लेकर टीम को जगह-जगह पर तैनात कर दिया गया है. जो लोग जांच में कोरोना संक्रमित पाये जायेंगे, उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया जायेगा.

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version