Bihar Corona Update: बांका- औरंगाबाद में शून्य तो पटना में सबसे अधिक 37 कोरोना मरीज, बिहार में मिले कुल 432 नये पॉजिटिव

बिहार में एक फिर से 36 जिलों में ही नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं. औरंगाबाद और बांका जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. इधर राज्य में कुल 500 से कम नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 432 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. नये कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या किसी भी जिले में 40 की संख्या को भी नहीं छू सकी है जबकि 32 जिलों में 20 से कम पॉजिटिव पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2021 7:34 AM
an image

बिहार में एक फिर से 36 जिलों में ही नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं. औरंगाबाद और बांका जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. इधर राज्य में कुल 500 से कम नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 432 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. नये कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या किसी भी जिले में 40 की संख्या को भी नहीं छू सकी है जबकि 32 जिलों में 20 से कम पॉजिटिव पाये गये हैं.

पटना जिला में सर्वाधिक 37 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इधर राज्य के 32 जिलों में 20 से कम नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसमें अररिया में 12, अरवल में दो, बेगूसराय में 17, भागलपुर में चार, भोजपुर में तीन, बक्सर व शिवहर में एक-एक, दरभंगा में 20, पूर्वी चंपारण में 12, गया में 13, गोपालगंज में 20, जमुई में दो, जहानाबाद में चार, कैमूर में पांच, कटिहार में 13 नये कोरोना मरीज मिले.

खगड़िया में पांच, किशनगंज में आठ, लखीसराय में 16, मधेपुरा में 14, मधुबनी में पांच, मुंगेर में तीन, मुजफ्फरपुर में 18, नालंदा में 12, नवादा में पांच, रोहतास में आठ, सहरसा में नौ, समस्तीपुर में छह, शेखपुरा में आठ, सीतामढ़ी में आठ, वैशाली में 11 और पश्चिम चंपारण में छह नये पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा पूर्णिया में 33, सारण में 24, सीवान में 28 और सुपौल में 32 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

Also Read: बुजुर्ग के ब्रेन में मिला आधे किलो वजन का ब्लैक फंगस, बिना आंख डैमेज किये पटना में सफल हुई तीन घंटे चली सर्जरी

वहीं, पटना जिले में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है. अप्रैल, मई व 11 जून के बाद शनिवार को यहां से 37 से कम नये संक्रमित मिले हैं. लॉकडाउन लगाये जाने से ठीक पहले एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्‍या 500 से शुरू होकर 3000 के पार चली गयी थी. दूसरी लहर के पीक में पांच मई तक पॉजिटिव मरीजों के रोजाना नये-नये रिकार्ड भी बन रहे थे.

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर मात्र 37 मरीज मिले हैं. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या भी गिर कर 657 के पास पहुंच गयी है. पटना जिले का रिकवरी रेट करीब 98 प्रतिशत पहुंच गया है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए स्वाथ्य कर्मियों के उत्साह कम नही हुए है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version