बिहार में बढ़ने लगा कोरोना का आंकड़ा, 24 घंटे के अंदर मिले 60 नये पॉजिटिव मरीज, जानें जिलेवार अपडेट
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार थमने के बाद पिछले 24 घंटे के अंदर अचानक बढ़ गये हैं. राज्य में 60 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सोमवार को 37 नये संक्रमित मिले थे. मंगलवार को अचानक ये आंकड़ा दोगुना के करीब जा पहुंचा. 26 जिलों में दस से कम मामले पाए गए हैं.
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार थमने के बाद पिछले 24 घंटे के अंदर अचानक बढ़ गये हैं. राज्य में 60 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सोमवार को 37 नये संक्रमित मिले थे. मंगलवार को अचानक ये आंकड़ा दोगुना के करीब जा पहुंचा. 26 जिलों में दस से कम मामले पाए गए हैं.
बिहार में सोमवार को 37 संक्रमित मिले थे. मंगलवार को नये मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गया. पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,35,618 सैंपलों की जांच में ये मामले सामने आये हैं. सूबे का संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गया है. जो सोमवार को 0.03 फीसदी था. हालांकि पिछले 24 घंटे के अंदर सूबे में 77 कोविड मरीज स्वस्थ भी हुए है और कोरोना से मौत के कोई नये मामले सामने नहीं आए हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट अब बढ़कर 98.62 फीसदी हो चुका है. सोमवार को यह आंकड़ा 98.61 फीसदी था. अभी बिहार में कोरोना के कुल 383 सक्रिय मरीज हैं.
राज्य के 12 जिलों में नये कोरोना संक्रमित संक्रमित नहीं पाये गये. शेष 26 जिलों में कुल 60 नये संक्रमित पाये गये हैं. राज्य के जिन जिलों में कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये हैं उनमें बांका, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सीवान जिले शामिल हैं. वहीं 26 जिले ऐसे हैं जहां दस से कम कोरोना मामले सामने आये हैं.
Also Read: Bihar Flood: बिहार की नदियों में ऊफान! गंगा, कोसी, बागमती समेत कई नदियां दे रही खतरे का संकेत
इसके अलावा अररिया में दो, अरवल में एक, औरंगाबाद में चार, बेगूसराय, भागलपुर,भोजपुर, जमुई, मधुबनी, नवादा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, सुपौल और पश्चिम चंपारण में एक-एक, दरभंगा में दो, गया में तीन, कटिहार में दो, खगड़िया में छह, किशनगंज में तीन, मधेपुरा में दो, नालंदा में तीन, पूर्णिया में दो,रोहतास में तीन, सहरसा में दो और वैशाली में दो नये संक्रमित पाये गये.
कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए राज्य में टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है. मंगलवार को 77060 लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया. पटना जिले में कोरोना टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है. मंगलवार को जिले में 2941 लोगों का टीकाकरण किया गया. 713 केंद्रों पर यह टीकाकरण किया गया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan