Corona Vaccination: कोरोना का टीका देने में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला बना राज्य
बिहार एक दिन में सर्वाधिक कोरोना का टीका देने वाला राज्य बन गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकाॅर्ड छह लाख 62 हजार 507 लोगों को टीका दिया गया. इसके पहले राज्य में 10 अप्रैल को कुल तीन लाख 64 हजार 786 लोगों को टीका दिया गया था. अब राज्य में 1.31 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को साझा की.
बिहार एक दिन में सर्वाधिक कोरोना का टीका देने वाला राज्य बन गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकाॅर्ड छह लाख 62 हजार 507 लोगों को टीका दिया गया. इसके पहले राज्य में 10 अप्रैल को कुल तीन लाख 64 हजार 786 लोगों को टीका दिया गया था. अब राज्य में 1.31 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को साझा की.
पिछले 24 घंटे के दौरान 45-59 वर्ष के 76,013 लोगों को पहला व 8734 लोगों को दूसरा, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 11,274 लोगों को पहला व 2825 लोगों को दूसरा डोज और 18 से 45 वर्ष के पांच लाख 51 हजार 703 लोगों को पहला और 10,607 लोगों को दूसरा डोज दिया गया.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बुधवार की रात 11 बजे तक राज्य के सभी जिलों के आंकड़ों के आने के बाद अंतिम रिपोर्ट में पाया गया है कि बिहार में 24 घंटे में सर्वाधिक टीका दिया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को तीन लाख से अधिक टीका देनेवाले राज्यों में बिहार सहित चार राज्य शामिल हैं. इनमें यूपी में तीन लाख 64 लोगों को, जबकि मध्यप्रदेश में तीन लाख 38 हजार और तमिलनाडु में तीन लाख चार हजार लोगों को टीका दिया गया.
स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार में केंद्र सरकार द्वारा टीके की आपूर्ति बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की गति को तेजी से कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की यह बड़ी उपलब्धि है.
Posted By: Thakur Shaktilochan