लाइव अपडेट
नौवें कोरोना संक्रमित की मौत
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1423 पर पहुंच गयी है. सोमवार को 103 नये संक्रमित मामले सामने आये, जबकि राज्य में नौवें कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. मृत संक्रमित वैशाली जिले के जंदाहां की 75 वर्षीय वृद्ध महिला थी. सबसे बड़ी बात है कि संक्रमित महिला ने कहीं बाहर की यात्रा नहीं थी और किसी के माध्यम से संक्रमित होने का भी मामला था. नये संक्रमितों में सबसे अधिक गोपालगंज जिले है. यहां सोमवार को 31 नये मामले आये हैं.
#BiharFightsCorona 4th update of the day.31 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 1423.the details are as follows.we are ascertaining their trail of infection pic.twitter.com/7A5DRWSxge
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 18, 2020
#BiharFightsCorona 9th death of covid +ve patient at nmch,patna. 75 years female from vaishali.advanced stage of lung cancer.details are as follows. pic.twitter.com/3AXQQi5WAT
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 18, 2020
गोपालगंज में मिले 22 नये कोरोना पॉजिटिव
बिहार में सोमवार शाम तक कोरोना के 72 नये मरीज मिले. जिसके बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1392 हो गयी है. गोपालगंज जिले में आज 22 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है, जबकि, भागलपुर में चार, कटिहार में एक और अरवल में दो मरीज मिले है.
#BiharFightsCorona 3rd update of the day.29 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 1392.the details are as follows.we are ascertaining their trail of infection. pic.twitter.com/Wz57mzN6d3
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 18, 2020
बिहार में 37 और कोरोना पॉजिटिव मिले
बिहार में 37 और नये केस मिले. नवादा से एक, नालंदा से पांच, पूर्णिया से एक, बेगूसराय से 14, मुंगेर से सात, गोपालगंज से नौ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि संक्रमित मरीजों के चेन का पता लगाया जा रहा है. बिहार में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1363 हो गयी है.
प्रवासियों के अब तक 11800 नमूनों की जांच
राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रवासी लोगों के आने से बढ़ रहा है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1326 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ाें के अनुसार अब तक 11800 प्रवासियों के कोरोना संक्रमण की जांच की गयी है और इनमें 651 मामले ही कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं
पटना में सबसे ज्यादा मरीज
पटना राज्य में अब सबसे ज्यादा कोरोना मरीज वाला जिला बन गया है. इसने संक्रमितों की संख्या में रविवार को मुंगेर को पीछे छोड़ दिया. पटना में संक्रमितों की संख्या 164 हो गयी है.इसमें अच्छी खासी संख्या प्रवासी मजूदरों की है. पटना में रविवार को जो 57 पाॅजिटिव मरीज पाये गये हैं, उनमें करीब 30 प्रवासी मजूदर हैं.
कंटेनमेंट जोन में 100 से अधिक सीसीटीवी से निगरानी
पटना जिले में 17 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. यहां सीसीटीवी कैमरे से सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. लेकिन, लॉकडाउन में मिली छूट और लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ पुलिस जवानों की भी संख्या बढ़ा दी है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस जवानों को कंटेनमेंट जोन इलाकों में ड्यूटी पर तैनात किया है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन कराने को लेकर सभी कंटेनमेंट जोन में पांच से अधिक ड्रोन कैमरे से निगाह रखी जा रही है.
आज मिले 6 नये मरीज
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में रविवार को 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या अब 1326 हो गई है. आज 4 जिलों में मरीज मिले हैं, जिसमें सहरसा से सर्वाधिक तीन मरीज मिले हैं.सुपौल, खगड़िया और बेगूसराय से भी एक-एक मरीज मिले हैं. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी.
भारत में मरीजों की संख्या 90 हजार के पार
भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हजार के करीब पहुंच चुकी है, जबकि इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 3029 हो गयी है. हालांकि राहत की बात यह है कि देश में 34 हजार से अधिक लोग स्वस्थ्य होकर वापस लौट चुके हैं.
प्रवासियों के अब तक 10385 नमूनों की जांच
राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रवासी लोगों के आने से बढ़ रहा है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1251 हो चुकी है. भले ही आंकड़ा प्रवासी लोगों के आने से बढ़ रहा हो, लेकिन इसमें राहत देने वाली बात यह है कि अब तक जितने प्रवासियों की जांच की गयी है. इसमें मात्र पांच फीसदी के लगभग ही कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक दस हजार तीन सौ 83 प्रवासियों के कोरोना संक्रमण की जांच की गयी है और इनमें 560 मामले ही कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 7043 मामले निगेटिव हैं. वहीं, दो हजार सात सौ 46 नमूनों की जांच अभी लंबित है. अभी तक 12 राज्यों से आये प्रवासियों में से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है.
दिल्ली से आने वाले 24 फीसदी संक्रमित
प्रवासियों में सबसे अधिक दिल्ली से आने वाले संक्रमित मिले हैं. यहां से आये अब तक 1070 में 172 संक्रमित हैं, जो 24 प्रतिशत है और अन्य जगहों से अधिक है. इसके अलावा गुजरात से 2400 लोग आ चुके हैं. यहां से आये 124 लोग कोराना संक्रमित हैं. पश्चिम बंगाल से 310 में से 26, हरियाणा से आये 525 में से 25, मध्य प्रदेश से आये 124 में से चार, तमिलनाडु से आये 77 में से दो, झारखंड से आये 123 में से तीन संक्रमित है, जबकि 1011 प्रवासी ऐसे है जिनके राज्य की जानकारी नहीं है. इनमें 23 लोग संक्रमित हैं.
अधिवक्ताओं ने 31 तक न्यायालय नहीं आने का लिया निर्णय
पटना सिविल कोर्ट के सदस्यों ने बिहार बार काउंसिल के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 31 मई तक न्यायालय नहीं आने का निर्णय लिया है. इस बीच महत्वपूर्ण एवं अति आवश्यक वादों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग व इ-मेल से की जायेगी. इस आशय का निर्णय जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा ने कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग व टेलीफोनिक बातचीत के बाद लिया और जानकारी दी
बीएमपी के अब तक 48 जवान हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
बीएमपी 14 से कोरोना पाॅजिटिव जवानों के निकलने का सिलसिला जारी है. रविवार को यहां से पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ते हुये एक साथ 21 पाॅजिटिव जवान निकले हैं. इसके साथ ही यहां से अब तक करीब 48 जवान कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं. जवानों की संख्या बढ़ने से अब उन्हें बीएमपी 14 की बैरक में ही रखने का फैसला किया गया है. उनकी बैरक को ही आइसोलेशन सेंटर बना दिया जायेगा. उनकी बैरक के चारों ओर घेराबंदी कर दी जायेगी ताकि वे इससे निकल नहीं पाएं. होटल पाटलिपुत्र अशोक में रह रहे कोरोना पाॅजिटिव को भी यहीं बैरक में भेज दिया जायेगा.
नएमसीएच की एक और नर्स कोरोना संक्रमित
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक और नर्स कोरोना संक्रमित हो गयी है. रविवार की शाम जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शिशु रोग विभाग में ड्यूटी दे रही 38 वर्षीय नर्स में कोरोना की पुष्टि हुई. यह अस्पताल में दूसरी नर्स है, जो बीमारी की चपेट में आयी है. इससे पहले बीते 13 मई को एक नर्स बीमारी की चपेट में आयी थी. इधर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के संक्रमित होने के बाद सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर नर्सिंग स्टाफ में आक्रोश पनपने लगा है
रविवार को मिले 142 नये केस
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1320 हो गयी है. रविवार को 142 नये केस मिले. इनमें सबसे अधिक पटना के 58 संक्रमित शामिल हैं. इनमें बीएमपी -14 के 21 के जवान हैं, जिनमें छह महिला हैं. अब तक बीएमपी-14 के 47 जवान संक्रमित हो चुके हैं. बाढ़ में 18, अथमलगोला में 12, शहर के आरपीएस मोड़ के पास और बेछली में दो-दो, पटेलनगर, फतुहा व अगमकुआं में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.