पटना : बिहार के रोहतास जिले में कोरोना से संक्रमित 70 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत की हुई है. इसके साथ ही बिहार राज्य में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, मृतक पहले से ही श्वास रोग से पीड़ित थे और वो इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती थे. इससे पहले गुरुवार को ही राज्य में कोरोना के पांच नये मामले सामने आये है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 547 हो गयी है.
गुरुवार को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 29,843 जांच की गयी हैं, जिनमें से 547 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अभी तक हुए जांच के 1.83 फीसदी लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 30 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 218 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक 40 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं.
Also Read: Lockdown Business News Update : उद्योग-व्यापार जगत को GST में दी गयी बड़ी राहत : सुशील मोदी
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आज रोहतास में 70 साल के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई को अन्य गंभीर रोग से भी प्रभावित थे. बिहार में कोरोना से 32 जिले प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सर्वेक्षण का काम अंतिम चरण में है. डोर टू डोर स्क्रीनिंग के तहत अब तक 1 करोड़ 82 लाख घरों के और 10 करोड़ 10 लाख 61 हजार लोगों के सर्वेक्षण किए जा चुके हैं, जिनमें 3045 लोगों में बुखार, खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाये गये.
Also Read: Coronavirus UP News Update : तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के ससुर का नमूना जांच गायब, फिर से होगी जांच
वहीं, जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आदेश जारी कर सभी प्रकार की दुकान को खोलने की इजाजत दे दी गयी है. यह आदेश ऐसे समय में आया है जब बिहार में कोरोना केस बढ़ रहे है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने घोषणा की है कि प्रवासी मजदूरों का रेल किराया सरकार देगी, लेकिन फिर भी मजदूरों से पैसे लिये जा रहे हैं. ऊपर से 14 की जगह 21 दिन क्वारंटिन सेंटर में रखा जायेगा. जहां न अच्छा भोजन-पानी है और न ही बिजली है.
Also Read: Video Viral : नाग-नागिन को गले में लपेटे इस तरह से नजर आए बिहार के लोजपा नेता बेचू तिवारी