Bihar Corona Update : भोजपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, नालंदा व बक्सर में रविवार को मिले 6 नये मरीज

बिहार के नालंदा, बक्सर जिले व भोजपुर में रविवार को कोरोना वायरस के सात नये मरीज सामने आने के साथ ही बिहार में कोविड-19 के मामले अब बढ़कर 93 हो गयी हैं.

By Samir Kumar | April 19, 2020 7:49 PM

बक्सर/पटना : बिहार के नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 93 हो गये हैं. जबकि, इससे संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने रविवार को बताया कि नालंदा जिला में चार पुरुष (क्रमश: 55, 12, 18 एवं 22 साल के), बक्सर जिले में एक महिला (28) एवं एक पुरुष (30) तथा भोजपुर जिले में एक पुरुष (25) में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नालंदा जिले में जिन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वे पूर्व में दुबई से लौटे बिहारशरीफ निवासी कोरोना वायरस संक्रमित आदमी के संपर्क में आये थे. संजय ने बताया कि बक्सर जिले में जिन दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वे पूर्व में आसनसोल से लौटे कोरोना वायरस संक्रमित के संपर्क में आये थे. उन्होंने बताया कि भोजपुर जिले में जिस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उसकी यात्रा के बारे में पता लगाया जा रहा है.

इससे पहले शनिवार को राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके की एक 32 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था. उस समय उसको दो दिनों से बुखार, बदन में दर्द और सीने में तकलीफ की शिकायत थी. एम्स पटना द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमित की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं रही है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संक्रमित महिला का पति एटीएम की गाड़ी चलाता है. उसको दो बच्चे हैं जिसमें पहले की उम्र आठ साल और दूसरे की उम्र पांच साल है. पति पिछले 22 मार्च के बाद कहीं बाहर नहीं गया है. साथ ही संक्रमित महिला का किसी पॉजिटिव केस के संपर्क होने की भी सूचना नहीं है.

गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी. बिहार में कोरोना संक्रमण के अबतक सीवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 17, नालंदा में 11, बेगुसराय 9, पटना में 7, गया मं 5, बक्सर में 4, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली एवं भोजपुर में एक-एक मामले प्रकाश में आये हैं.

Also Read: Coronavirus Bihar News Update : सर्वे करने पहुंचे कोरोना वारियर्स से दुर्व्यवहार, वापस लौटी टीम

ओमान से लौटे सीवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आये थे, जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. विदेश यात्रा वाले इस मुंगेर निवासी की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, बिहार में अबतक 10745 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 42 मरीज ठीक भी हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version