Coronavirus in Bihar, LIVE Updates : बिहार में अब तक 25 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 4326 हुई

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. राज्य में बुधवार को 230 और नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4326 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. पिछले चार हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Rajat Kumar | June 4, 2020 12:47 PM
an image

मुख्य बातें

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. राज्य में बुधवार को 230 और नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4326 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. पिछले चार हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

लाइव अपडेट

प्रवासियों ने किया हंगामा

बिहार के कटिहार में केरल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए प्रवासियों ने हंगामा किया. बता दें कि केरल से आये प्रवासी मजदूरों को अपने घर तक पहुंचने के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से आक्रोशित थे और उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. मुख्य सड़क को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया और नहीं मानने पर मजदूरों पर लाठीचार्ज किया.

बिहार में अब तक 84 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच

बिहार में अब तक कुल 84,729 जांच सैंपलों की जांच कर ली गई है.जिसमें कुल 4326 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 2025 मरीजों को अभी तक ठीक कर लिया गया है. बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग ने यह जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दी है.

देश में पिछले 24 घंटों में 9,304 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 9,304 नए कोविड 19 के मामले सामने आए है और 260 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या अब 2,16,919 हो गई है जिसमें 1,06,737 सक्रिय मामले, 1,04,107 ठीक / छुट्टी / माइग्रेट और 6,075 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार सुबह दी है.

दो हजार मरीज अब तक हुए ठीक 

बिहार में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 222 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 2025 मरीज घर लौट चुके हैं. जबकि एक और मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गयी है. राज्य में अब तक 84,729 सैंपलों की जांच की गयी है.

पटना में सर्वाधिक मरीज

मंगलवार को खगडिय़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 172 थी, लेकिन 84 नए मामले मिलने के साथ ही यह संख्या 257 पर पहुंच गई है. पटना के बाद खगडिय़ा दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है. पटना में अब तक कुल 263 संक्रमित हैं तो खगडिय़ा में अब यह संख्या 257 हो गई है.

खगड़िया में मिले सूबसे ज्यादा मरीज 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को खगड़िया के 84 मरीजों के साथ सूबे में कोरोना के 230 पॉजिटिव मिले हैं. उनमें खगडिय़ा को छोड़ अन्य जिलों से 145 पॉजिटिव मिले हैं. अलावा सीतामढ़ी में 14, समस्तीपुर में 11, दरभंगा में आठ, मुजफ्फरपुर व कटिहार में छह-छह, कैमूर व लखीसराय पांच-पांच, सहरसा, अररिया व नवादा में चार-चार, भागलपुर, बक्सर व सारण में तीन-तीन, पटना, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सीवान व मधेपुरा में दो-दो और किशनगंज, जमुई व शिवहर में एक-एक नये मरीज मिले हैं.

बिहार में मरने वालों की संख्या 25 हुई

बिहार में एक और मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गयी है. राज्य में अब तक 84,729 सैंपलों की जांच की गयी है. वहीं खगड़िया जिले में सर्वाधिक 84 नये मामले पाये गये है. मंगलवार को खगडिय़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 172 थी, लेकिन 85 नए मामले मिलने के साथ ही यह संख्या 257 पर पहुंच गई है. पटना के बाद खगडिय़ा दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है. पटना में अब तक कुल 263 संक्रमित हैं तो खगडिय़ा में अब यह संख्या 257 हो गई है.

Exit mobile version