Coronavirus in Bihar, LIVE Updates: बिहार में 76% तक पहुंचा रिकवरी रेट, अब तक 6480 मरीज हुए ठीक
Coronavirus in Bihar बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या गुरुवार को साढ़े आठ हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गयी. राज्य में रविवार को 215 नये कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8488 हो गयी है. नये संक्रमित मरीज राज्य के 33 जिलों में पाये गये हैं. इसमें से 6480 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गये हैं. कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 55 लोगों की मौत हो गयी है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव की आशंका में राज्य के क लाख 81 हजार 148 लोगों की जांच जा चुकी है.
मुख्य बातें
Coronavirus in Bihar बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या गुरुवार को साढ़े आठ हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गयी. राज्य में रविवार को 215 नये कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8488 हो गयी है. नये संक्रमित मरीज राज्य के 33 जिलों में पाये गये हैं. इसमें से 6480 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गये हैं. कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 55 लोगों की मौत हो गयी है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव की आशंका में राज्य के क लाख 81 हजार 148 लोगों की जांच जा चुकी है.
लाइव अपडेट
मुंगेर में अबतक कुल 323 मरीज हो चुके हैं संक्रमित
मुंगेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 322 से बढ़कर 323 हो गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी 53 से बढ़कर 54 हो गया है. जबकि जिले में अबतक कुल 268 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. विदित हो की जिले में बुधवार को 4 महिला सहित 12 पुरुष मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये थे. जिसमें जमालपुर, तारापुर, असरगंज, हवेली खड़गपुर, टेटियाबंबर और धरहरा प्रखंड के मरीज शामिल थे. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 322 हो गयी थी. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या भी 52 हो चुका था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश कोरोना निगेटिव
पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के वरिष्ठ नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना निगेटिव हो गये हैं. हालांकि, उन्हें अभी एक से दो दिन तक पटना एम्स में ही रहकर पूरी तरह स्वस्थ होने का इंतजार करना होगा.
बिहार में 10 से 11 दिनों में ठीक हो रहे हैं मरीज
बिहार में औसतन 10 से 11 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. यह बड़ी उपलब्धि है. अभी तक कुल 85 फीसदी पुरुष और 15 फीसदी महिला मरीज कोरोना से संक्रमित हुए. 21 वर्ष से 40 वर्ष की आयु वाले 60 फीसदी मरीज हैं जबकि प्रति दस लाख लोगों पर देश में मृत्यु दर जहां 11 है, वहीं बिहार में केवल 0.45 फीसदी है. अभी तक 56 मरीजों की मृत्यु हुई है, जिसमें 53 पुरूष एवं तीन महिलाएं शामिल हैं.
कोरोना पाॅजिटिव डाॅक्टरों के लिए पीएमसीएच में बना अलग वार्ड
कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर पीएमसीएच अपने डाॅक्टरों, नर्सों समेत दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों का खुद इलाज करेगा. इन्हें कहीं और नहीं भेजेगा. इसके लिए गुरुवार को पीएमसीएच में 18 बेडों का अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसमें आम मरीजों को नहीं रखा जायेगा. इसमें सिर्फ पीएमसीएच के डाॅक्टर और दूसरे स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे. ऐसा राज्य में पहली बार हुआ है कि इनके लिए अलग आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं. पीएमसीएच की कैंटीन के ऊपर स्थित ब्वायज काॅमन रूम को इसके लिए आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है.
एक दिन में सर्वाधिक 374 लोग हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार में कोरोना को पराजित करने का सिलसिला जारी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 374 मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल की है. अब तक राज्य के कुल 77.5 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
एक दिन में की गयी करीब 1700 सैंपलों की जांच
आइजीआइएमएस माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की लैब में पिछले कुछ दिनों में कोरोना जांच का काम तेजी से बढ़ा है. इसकी लैब में अब तक के सबसे ज्यादा सैंपल गुरुवार को जांचे गये हैं. गुरुवार को यहां करीब 1700 सैंपलों की जांच की गयी है. ये सैंपल आइजीआइएमएस समेत राज्य के कई जिलों सेे आये हुए थे. यहां सैंपल जांच में यह तेजी पिछले दस दिनों आयी है. 19 जून को यहां करीब एक हजार सैंपलों की जांच की गयी थी. यहां जांच की संख्या बढ़ाने के लिए पिछले छह जून को आरएनए एक्सटेंशन मशीन सहित कई अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयी थी. इसके बाद से इस लैब में सैंपल जांच करने की क्षमता का विस्तार लगातार होता गया है.
राज्य में मिले 215 नये मरीज
बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 8488 तक पहुंच गयी है. गुरुवार को 33 जिलों में 215 नये संक्रमित मिले. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 374 मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक 6480 (76.34%) संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. वहीं, अब तक कोरोना पॉजिटिव 56 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1.81 लाख सैंपलों की जांच करायी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 28 नये केस मिले हैं. इसके अलावा पटना में 15, पूर्णिया में 14,पश्चिमी चंपारण में 13, सुपौल में मरीज पाये गया हैं.