Coronavirus in Bihar, Updates : बिहार में आज मिले कोरोना के 193 नये मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या 6289 हुई

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में शनिवार को 193 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6289 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,20,086 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3686 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिले वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.

By Rajat Kumar | June 13, 2020 9:44 PM

मुख्य बातें

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में शनिवार को 193 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6289 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,20,086 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3686 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिले वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.

लाइव अपडेट

बिहार में ब्लॉक स्तर पर बने कोरेंटिन सेंटर 15 जून से हो जायेंगे बंद

बिहार सरकार के निर्देश पर राज्यभर में ब्लॉक स्तर पर बने कोरेंटिन सेंटर 15 जून से बंद कर दिये जायेंगे. इस संबंध में आपदा विभाग ने पूर्व में ही निर्णय लिया है. इस निर्णय के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक जून के बाद आने वाले श्रमिकों का पंजीकरण बंद किया जा चुका है. जबकि, तीन जून से आपदा राहत केंद्र बंद किये जा रहा है. आपदा प्रबंधन की ओर से इस बाबत सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया गया है. जिसकी समीक्षा शनिवार को दोबारा से की गयी है.

बिहार में कुल 1,20,086 सैंपल की हुई है जांच

बिहार में कोरोना के अभी तक 6183 पॉजिटिव केस मिले है. वहीं, राज्य में अबतक कुल 3686 मरीज ठीक हुए है. जबकि, प्रदेश में कुल 1,20,086 सैंपल की जांच हुई है.

हिमाचल प्रदेश से बिहार जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 10 प्रवासी घायल

सीवान में मिले कोरोना के मिले सात पॉजिटिव मरीज

बिहार के सीवान जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती बढ़ने के साथ सामुदायिक संक्रमण की संभावना बढ़ गयी है. पिछले चौबीस घंटो में जिले में सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 234 पहुंच गयी है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 118 है. जबकि, 112 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अभी करीब 500 से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

गोपालगंज : गांवों के तीन किलोमीटर की एरिया को सील कर बढ़ायी गयी निगरानी

हथुआ प्रखंड में छह कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद तीन गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील किया गया है. कंटेनमेंट जोन सवरेंजी, छाप व मछागर लछीराम पंचायत के बढ़ेया गांव को घोषित किया गया है. इनके तीन किलोमीटर की एरिया को सील कर दिया गया है. सीओ विपिन कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में जो नये छह मरीज पाये गये हैं, उनमें छाप, सवरेंजी एवं बढ़ेया गांवों के मरीज होम कोरेंटिन में थे. इसी को लेकर इन गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

वहीं हथुआ के मनीछापर गांव का मरीज कोरेंटिन सेंटर में रह रहा था. ऐसे में वह किसी के संपर्क में नहीं आया था. इस कारण उसके गांव को सील नहीं किया जायेगा. सीओ ने बताया कि सील गांवों पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि इन नये छह मरीजों के मिलने के बाद प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हो गयी है. छह नये मरीजों से पहले चार मरीज बरीरायभान, फतेहपुर पंचायत के बड़का दीघा गांव, जिगना व बरी देवरिया गांव के थे. ये चारों स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं.

बिहार में मिले 87 नए मामलों का जिलेवार आंकड़ा

बिहार में शनिवार को कोरोना के 87 नये मामले सामने आये हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 6183 हो चुकी है. आज मिले नए मामले 18 जिलों से जुड़े मरीजों के हैं. जिसमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या आज बांका से है. बांका के कुल 15 लेाग आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि भागलपुर में भी आज 12 नए मामले पाए गए हैं. भागलपुर कोरोना मामले को लेकर पहले नंबर पर आ चुका है. यहां राज्य के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं. भागलपुर में अब तक कुल 327 मरीज संक्रमित हो चुके हैं.आज मिले नए मामलों में बांका के 15 मरीज ,पटना के 14, पूर्णिया के 13, भागलपुर के 12, भोजपुर के 6, औरंगाबाद के 6, सीतामढ़ी के 5, रोहतास के 3, किशनगंज के 2, नवादा के 2, जहानाबाद और दरभंगा के 1-1 मरीज, बक्सर के 1, मुजफ्फरपुर के 1, गोपालगंज के 1,मधेपुरा के 1, लखीसराय के 1 मरीज हैं जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीटर के जरिए दी है.

सीवान में मिले कोरोना के सात पॉजिटिव मरीज, गोपालगंज के तीन गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

बिहार में मिले 87 नये कोरोना मरीज 

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में शनिवार को 87 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6183 पहुंच गयी है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी.

बिहार में अब तक 1 लाख 16 हाजर से ज्यादा सैंपलों की हुई जांच 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,16,641 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3316 मरीज ठीक हुए हैं.

बिहारशरीफ में संक्रमितों की संख्या 138 हुई

सीएस डॉ राम सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना के दो नये मरीज मिलने से अब यहां कोरोना के कुल 138 मरीज हो चुके हैं. इनमें से अस्थावां के एक युवक की पहले ही मौत हो चुकी है. पटना व विम्स में सघन इलाज व जांच के बाद अब तक जिले के कुल 123 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. इस हिसाब से देंखे तो अब यहां सिर्फ 14 एक्टिव मरीज रह गये हैं. इन सभी का इलाज पटना व विम्स पावापुरी में किया जा रहा है.

पटना में पांच कंटेनमेंट जोन हटाये गये

राजधानी पटना जिले में शुक्रवार को पांच कंटेनमेंट जोन हटा दिये गये हैं. इन जोन के हटाये जाने से सैकड़ों लोगों को राहत मिली है. पटना जिला में दस जून तक कंटेनमेंट जोन की संख्या 38 थी. लेकिन अब घट कर 33 हो गयी है. इन कंटनेमेंट जोन में मिलने वाले अंतिम मरीज के मिलने के 28 दिन से अधिक हो गये हैं. इन तमाम कंटेनमेंट जोन में 1288 घर हैं और रहने वालों की संख्या 7403 है.

कोरोना को हराकर एनएमसीएच से लौटे पांच मरीज

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पांच और मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौट गये हैं. इसमें पटना के दो मरीजों के साथ बेगूसराय, खगड़िया व दरभंगा के एक-एक मरीज शामिल हैं. अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से घर के लिए डिस्चार्ज किया गया है. इस तरह अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 248 हो गयी है. अस्पताल में 35 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है

बेगूसराय में कोरोना मरीज की संख्या हुई 300

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति लगातार ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं. निश्चित रूप से जिले के लिए यह खुशी की खबर है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 300 हो गयी है. संक्रमित 245 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं 53 एक्टिव मामले हैं. जबकि संक्रमण से 02 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.जिले से अब तक 4,556 सैंपल (री-सैंपलिंग सहित) जांच के लिए भेजे गये हैं. जिसमें 4,101 सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव है वहीं 167 सैंपल का रिपोर्ट आना बांकी है.

आरा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 150 पार

आरा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को चार और नये कोरोना पॉजिटिव लोग पाये गये हैं. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 150 पार कर गयी है. जबकि कई लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. संक्रमितों में तीन लोग उदवंतनगर और एक जगदीशपुर का रहनेवाला बताया जाता है. वहीं, जगदीशपुर के उगना गांव में दो, पीपरा जगदीश गांव में एक तथा उदवंतनगर के सुढ़नी गांव में एक 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. रिपोर्ट आने के बाद ये सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. गांव में प्रशासन द्वारा सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

पटना जिले में मिले पांच कोरोना संक्रमित

पटना जिला में शुक्रवार को आयी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में पांच संक्रमित पाये गये. इसमें एक नौबतपुर की छह साल की बच्ची, दीघा के रामजीचक के गांधी रोड की रहने वाली महिला व उसके दो बच्चे व एक बीएन कॉलेज के समीप का रहने वाला 28 वर्षीय युवक शामिल हैं. नौबतपुर की छह साल की बच्ची के परिजन पूर्व में कोरोना संक्रमित रहे हैं. इसी प्रकार, आइजीआइएमएस के लैब में 476 लोगों का सैंपल लेकर टेस्ट किया गया था, जिसमें 24 कोरोना संक्रमित पाये गये. ये सभी पटना के बाहर के जिलों के रहने वाले हैं.

शुक्रवार को मिले 148 मरीज

बिहार में शुक्रवार को 148 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. अबतक 31 जिलों में 148 संक्रमित की पहचान की गई. इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6096 तक पहुंच गई है. वहीं, जहानाबाद में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी. जहानाबाद में यह दूसरी मौत हुई.

Next Article

Exit mobile version