23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Updates : 186 नये मामलों के साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6475 हुई

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में रविवार को 186 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6475 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,20,086 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3686 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिले वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.

लाइव अपडेट

बिहार में रविवार को मिले कोरोना के 186 नये मामले

बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर छह हजार चार सौ 75 हो गयी हैं. रविवार को 186 नये मामले सामने आये हैं. बिहार में अब तक कुल तीन हजार नौ सौ 75 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

बिहार के इन जिलों में आज मिले कोरोना के नये केस

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में छह हजार तीन सौ 55 हो गयी हैं. रविवार को 66 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में अब तक एक लाख 23 हजार छह सौ 29 कोरोना संदिग्धों की जांच की गयी है. राज्य में अब तक कुल तीन हजार नौ सौ 75 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. रविवार को बांका में चार, भागलपुर में तीन, भोजपुर में एक, बक्सर में चार, पूर्वी चंपारण में तीन, मधुबनी में एक, मुंगेर में एक, मुजफ्फरपुर में दो, नवादा में एक, पटना में एक, सारण में 11, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 12, वैशाली में चार और पश्चिमी चंपारण में तीन नये मामले दर्ज किये गये.

सीवान : छह योद्धाओं ने जीता कोरोना से जंग

सीवान के दरौंदा प्रखंड के चार अलग-अलग गांव में मिले कोरोना से संक्रमित छह मरीजों ने आखिरकार कोरोना पर जिंदगी की जंग जीत ली है. इधर, सीवान के दयानंद आयुर्वेदिक के चिकित्सकों ने पिछले छह दिनों से भर्ती मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आते ही रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है. उन्हें अब होम कोरेंटिन के लिए एंबुलेंस से दरौंदा उनके घर भेज दिया गया है. बताते चलें कि प्रखंड के बसवरिया टोला से तीन, अभुई से एक, रामाछपरा से एक तथा दवन छपरा गांव से एक, सभी छह कोरोना युवकों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.

कोरोना से जिंदगी की जंग जीत लेने वाले युवक ने डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट करते हुए लोगों से इस बीमारी का डटकर मुकाबला किए जाने की अपील की है. उन्होंने कोरोना से पीड़ित मरीजों से डॉक्टरों की हर सलाह मानने की अपील करते हुए बीमारी को लेकर विशेष एहतियात बरतने की भी अपील की है. जानकारी के लिए बताते चलें प्रखंड के अपग्रेड उच्च विद्यालय से 3 जून को प्रखंड के 50 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें कुल छह लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

बिहार में मिले 66 नये मरीज 

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में रविवार को 66 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6355 पहुंच गयी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बात की जानकारी दी गयी.

कल से बंद हो रहे हैं सभी कोरेंटिन सेंटर

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले प्रवासियों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर कल यानी 15 जून से बंद हो रहे हैं. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश जो कि 31 मई को जारी किया गया था.

बिहार में 60 प्रतिशत मरीज हुए ठीक 

बिहार में कोरोना मरीजों की ठीक होने की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब तक 6183 कोरोना संक्रमितों में 3686, यानि 60 फीसदी मरीज ठीक हो गये है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 370 मरीजों ने कोरोना को मात दे अपने घरों को लौट चुके हैं.

भोजपुर में मरीजों की संख्या 150 के पार

कोरोना हारेगा भोजपुर जितेगा. भोजपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढती जा रही है. लेकिन यहां लोग कोरोना से जंग भी जीत रहे है. भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 150 पार कर चुकी है. जबकि 110 लोग अभी तक जंग जीत कर घर जा चुके है. शनिवार को 15 लोग ठीक हुए जिन्हें सम्मान पूर्वक घर भेजा दिया गया. घर भेजने वाले लोगों में आरा शहर के नेहरू नगर की युवती, आरण्य देवी मुहल्ले का एक युवक तथा उदवंतनगर के दो, बड़हरा के बबुरा का युवक शामिल है

चार हजार से ज्याद प्रवासी कोरोना संक्रमित 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में तीन मई से दूसरे राज्यों से बिहार में आनेवालों का सिलसिला आरंभ हो गया. बिहार लौटे लोगों की क्वारेंटिन में किये गये जांच में 4349 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इधर पहली जून के बाद से कोई ऐसा दिन नहीं रहा जिस दिन 126 से कम पॉजिटिव के नये मामले नहीं पाये गये हो. इस 12 दिनों में तो 11 जून को सबसे अधिक 250 नये मामले पाये गये.

राज्य में अबतक 1.20 लाख सैम्पलों की हुयी जांच

बिहार अनुसार राज्य में अबतक एक लाख 20 हजार 86 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. शुक्रवार को राज्य में कुल 3415 सैम्पलों की जांच की गई. राज्य के 32 जिलों में कोरोना की प्रारंभिक जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है.

पटना और भागलपुर  में मरीजों की संख्या 300 के पार

बिहार में संक्रमण के कुल मामलों के करीब 10 फीसदी मामले पटना और भागलपुर जिलों से हैं. पटना में 322 मामले और भागलपुर में 319 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 31 जिलों में संक्रमित लोगों की संख्या 100 से अधिक है। वहीं, राज्य में अब तक 1.20 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है.

12 दिनों में बिहार में बढ़े 37 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव

राज्य में जब से अनलॉक लागू हुआ तो मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. राज्य में सिर्फ 12 दिनों में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि लॉकडाउन के 68 दिनों के दौरान बिहार में कुल 3807 कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. पहली जून से देश में अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ की गयी तो इधर बिहार में 2289 नये कोरोना पॉजिटिव के मामले पाये गये हैं

कोरेंटिन सेंटरों में अब 95 प्रवासी

पटना जिले के कोरेंटिन सेंटरों में अब मात्र 95 प्रवासी श्रमिक ही बच गये हैं. साथ ही कोरेंटिन सेंटरों की संख्या भी 153 से घट कर 13 हो गयी है. अब तक सेंटरों पर 24,155 प्रवासी श्रमिकों को निबंधित किया जा चुका हैं. इनमें 24,060 अपनी 14 दिनों की अवधि को पूरा कर घर चले गये हैं.

एनएमसीएच से अब तक ठीक हुए 251 मरीज

एनएमसीएच से शनिवार को कोरोना संक्रमित तीन और मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे हैं. इसमें गोपालगंज, मुजफ्फरपुर व सुपौल के मरीज हैं. अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि इन मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया. एपिडेमियोलॉजिस्ट ने बताया कि ठीक होकर जाने वाले मरीजों में 24 मई को भर्ती पीपरा सुपौल के 22 वर्षीय युवक बमबम कुमार झा, 26 मई को भर्ती गोपालगंज बिरुआ के 38 वर्षीय रंजन यादव व 28 मई को भर्ती मुजफ्फरपुर मुसहरी की 30 वर्षीय महिला संतोषी कुमारी शामिल है. अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 251 हो गयी है.

शनिवार को मिले 193 नये मरीज 

बिहार में शनिवार को 31 जिलों में कुल 193 संक्रमितों की पहचान की गई. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6289 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 370 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं, वहीं राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3686 मरीज ठीक हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें