15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar,Updates : बिहार में आज 146 पॉजिटिव, कोरोना के 49 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए, कुल मामले 4598

बिहार में जहां एक तरफ कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है वहीं बिहार में कोरोना के 49 प्रतिशत मरीज अभी तक स्वस्थ भी हो चुके हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 29 हो चुकी है. अब कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार हजार के आंकड़े के पार पहुंच चुका है. बिहार में गुरूवार को 126 और नये पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद शुक्रवार को 146 और मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4598 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

लाइव अपडेट

आज कुल 146 मिले पॉजिटिव 

बिहार में गुरूवार को 126 और नये पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद शुक्रवार को 146 और मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4598 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी.

कोरोना के 49 प्रतिशत मरीज अभी तक हुए स्वस्थ

बिहार में जहां एक तरफ कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है वहीं बिहार में कोरोना के 49 प्रतिशत मरीज अभी तक स्वस्थ भी हो चुके हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 29 हो चुकी है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपने नाम से एक वेबसाइट लेकर आये हैं

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सोशल मीडिया पर भी लोगों से जुड़े रहने के लिए जाने जाते हैं. अब अपने यूट्यूब चैनल के बाद बिहार के डीजीपी अपने नाम से एक वेबसाइट लेकर आये हैं. इसे लोग ipsgupteshwarpandey.com नाम से सर्च कर सकते हैं. साथ ही लोग अपना सुझाव भी उन्हें वेबसाइट के माध्यम से भेज सकते हैं. इसकी सुविधा भी इस वेबसाइट में दी गयी है. अब डीजीपी से संपर्क करना भी लोगों के लिए असान बनेगा.

शाम 4 बजे तक कुल 91,903 सैम्पल की जांच हुई

बिहार स्वास्थ विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम 4 बजे तक कुल 91,903 सैम्पल की जांच हुई है. जिसमें अभी तक बिहार में 4551 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.वहीं अबतक कुल 2233 मरीज ठीक हुए हैं.

आज भागलपुर जिला के 10 मामले

बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार हजार के आंकड़े के पार पहुंच चुका है. बिहार में गुरूवार को 126 और नये पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद शुक्रवार को 99 और मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4551 हो गयी है.जिसमें 10 मामले भागलपुर जिला के हैं.

टुड़ीगंज-डुमरांव स्टेशन के समीप हादसा होते-होते टला

दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के टुड़ीगंज-डुमरांव स्टेशन के समीप बुधवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अप में आ रही पटना-पुणे एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखी फ्रिज से टकरा गया, जो ट्रेन के इंजन में जाकर फंस गया. इंजन में फंसने की वजह से आधे घंटे तक अप लाइन का परिचालन बाधित रही. वहीं फ्रिज से टकराने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्री सहम गये थे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान जांच में जुट गये. जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि आधे घंटे के बाद ट्रेन के इंजन में फंसे फ्रिज को बाहर निकालकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

99 और मिले कोरोना संक्रमित, कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार हजार के आंकड़े के पार

बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार हजार के आंकड़े के पार पहुंच चुका है. बिहार में गुरूवार को 126 और नये पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद शुक्रवार को 99 और मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4551 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी.

सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल होने की खबर है, जिसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है. प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाना क्षेत्र में ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर होने से ये दुखद घटना घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी लोग राजस्थान से बिहार के भोजपुर जा रहे थे. मृतकों में फिलहाल भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के गोसाईंपुर के दो लोगों की पहचान हुई है, इनमें नंदलाल पासवान पिता स्वर्गीय लाल मोहर पासवान दूसरा बंटी पासवान हैं.

कुल कोरोना मरीज़ों में 71 प्रतिशत प्रवासी

राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4452 हो गयी है जिसमें से क़रीब 71 प्रतिशत प्रवासी हैं.बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 4452 हो गयी है. इनमें 3187 से अधिक लोग प्रवासी हैं.

दिल्ली से आये सबसे ज्यादा संक्रमित

दिल्ली से बिहार आने वाले प्रवासी सबसे अधिक पॉजिटिव पाये गये हैं. प्रवासी मरीज़ों के कुल 3187 है. जिनमें 758 श्रमिक दिल्ली से लौटे हैं, वहीं महाराष्ट्र से 756 मरीज आये हैं. हरियाणा से 276 और गुजरात से 505 संक्रमित बिहार आये हैं और उत्तर प्रदेश से 184 प्रवासी संक्रमित पाये गये हैं.

देश में 24 घंटे में 273 की मौत

देश में कोरोनावायरस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. बीते 24 घंटे में 273 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 10 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से अबतक मरने वालों की संख्या 6348 हो गयी है.

शुरू हो गया मुंबई-पटना फ्लाइटों का परिचालन

तूफान की वजह से मुंबई एयरपोर्ट बंद रहने के कारण वहां आने जाने वाली जो पांच फ्लाइटें रद्द रहीं थी, उन सभी का गुरुवार को सामान्य शेडयूल के अनुसार परिचालन शुरू हो गया. बुधवार को मुंबई से पटना पहुंच कर यहां ग्राउंडेड होने वाला इंडिगो का विमान फ्लाइट संख्या 5374 बनकर गुरुवार की सुबह 7:15 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ. साथ ही गो एयर और स्पाइसजेट की फ्लाइटें भी निर्धारित समय पर मुंबई से पटना आयीं और वापस गयीं.

नौ श्रमिक ट्रेन से आज 14.8 हजार आयेंगे मजदूर

सूबे में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आना जारी है. शुक्रवार को सूबे के विभिन्न स्टेशनों पर नौ श्रमिक ट्रेन पहुंचेगी, जिससे 14.8 हजार मजदूर आयेंगे. इसमें केरला से दो, तमिलनाडु से पांच और कर्नाटक से दो ट्रेन आ रही है.

विशेष फ्लाइट से दिल्ली से आये 180 प्रवासी मजदूर

विस्तारा एयरलाइंस की विशेष फ्लाइट से 180 प्र्रवासी मजदूर गुरुवार को दिल्ली से पटना आये. रात आठ बजे यह विशेष फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इन मजदूरों को लाने की व्यवस्था करने वाले आप के सांसद संजय सिंह पहले ही विस्तारा की शेडयूलड फ्लाइट से शाम 7.50 में पटना पहुंच चूके थे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने प्रवासी मजदूरों की आगवानी की और उन्हें उनके गृह जिले और घर तक भिजवाया.

पिछले 24 घंटे में तीन की मौत

पिछले 24 घंटे में जिन तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई, उनमें दो की मौत एनएमसीएच, पटना में हुई है. इनमें एक शिवहर के पिपराही के 75 वर्षीय और एक बेगूसराय के बरौनी के 84 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं. शिवहर के जिस मरीज की मौत हुई है, वह कैंसर व दमा से पीड़ित थे, जबकि बरौनी के जिस मरीज की मौत हुई है, वह लकवा व बीपी से भी पीड़ित था. सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये प्रवासियों में दिल्ली से लौटनेवाले सर्वाधिक 758 लोग शामिल हैं.

28 जिलों में मिले मरीज 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नये केस में सबसे अधिक पूर्णिया के 13 मरीज हैं. वैशाली व खगड़िया में 12-12,गोपालगंज में 10, नवादा में आठ, रोहतास, जहानाबाद व सुपौल में सात-सात, भागलपुर में छह, पटना में पांच, सहरसा, मधेपुरा, गया वबांका में चार-चार, बेगूसराय व नालंदा तीन-तीन, सारण, दरभंगा, समस्तीपुर, अरवल व जमुई में दो-दो और कैमूर, औरंगाबाद,मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, लखीसराय, मुंगेर, पूर्वी चंपारण में एक-एक पॉजिटिव पाये गये हैं.एनएमसीएच में दो की मौतपिछले 24 घंटे में जिन तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई, उनमें दो की मौत एनएमसीएच, पटना में हुई है.

गुरूवार को 126 नये मरीज मिले 

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 4452 हो गयी है. इनमें 3187 से अधिक लोग प्रवासी हैं. गुरुवार को 28 जिलों में 126 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, तीन और कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28 हो गयी है. जबकि अब तक 2121 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 85 लोग स्वस्थ हुए.स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नये केस में सबसे अधिक पूर्णिया के 13 मरीज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें