Coronavirus in Bihar, Updates : बिहार में आज मिले 208 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 5455

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार का आंकड़ा अब पार कर चुका है. प्रदेश में मंगलवार के दोपहर 117 नए कोरोना मरीज पाए गए जाने के बाद देर शाम 91 और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5455 पहुच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 31 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में कोरोना से ठीक होने वालों मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, राज्य में अब तक 2542 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है.

By Rajat Kumar | June 9, 2020 10:26 PM
an image

मुख्य बातें

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार का आंकड़ा अब पार कर चुका है. प्रदेश में मंगलवार के दोपहर 117 नए कोरोना मरीज पाए गए जाने के बाद देर शाम 91 और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5455 पहुच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 31 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में कोरोना से ठीक होने वालों मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, राज्य में अब तक 2542 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है.

लाइव अपडेट

91 और कोरोना संक्रमित पाए गए

बिहार में मंगलवार के दोपहर 117 नए कोरोना मरीज पाए गए जाने के बाद देर शाम 91 और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5455 पहुच गई है.

एमएलसी संजय पासवान ने ज्योति से मुलाकात की

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह एमएलसी संजय पासवान समर्थकों के साथ मंगलवार को दरभंगा के टेकटार पहुंचे. यहां उन्होंने दिव्यांग साइकिलिस्ट जलालुद्दीन अंसारी और बीते दिनों अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से साइकिल से लेकर दरभंगा आयी ज्योति से मुलाकात की. इस दौरान संजय पासवान ने दोनों का उत्साह बढ़ाया. साथ ही सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ मुकदमा दायर

बिहार के बेतिया में स्थानीय सिविल कोर्ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग व विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के डायरेक्टर जनरल डॉ टेडरॉस एथानम गैब्रेसस के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. यह परिवाद अधिवक्ता मुराद अली ने दायर की है. परिवाद में अधिवक्ता ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग व डब्ल्यूएचओ के डीजी पर चीन के वुहान शहर से पूरे विश्व से लेकर बेतिया जिले में कोरोना फैलाने के आपराधिक कृत्य का आरोप लगाया है. मामले में सीजेएम की अदालत ने सुनवाई में लिए 16 जून की तारीख मुकर्रर की है.

वॉल पेंटिंग एवं वॉल राइटिंग के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

जहानाबाद में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक जगहों पर वॉल पेंटिंग एवं वॉल राइटिंग के माध्यम से मास्क का उपयोग करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

जागरूकता रथ के जरिए लोगों को किया जा रहा प्रेरित

बेगूसराय के जिला पदाधिकारी ने जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रति आमजनों में जागरूकता के उद्देश्य से 'जागरूकता रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को 'मास्क पहनने' तथा 'सामाजिक दूरी के अनुपालन' हेतु प्रेरित किया जाएगा.

आज भागलपुर जिला के कुल 11 मरीज पॉजिटिव

बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है. आज प्रदेश में कुल 117 नए कोरोना मरीज पाए गए.जिसमें भागलपुर जिला के कुल 11 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.

आज कैमूर के 11 नए मरीज

बिहार मे मंगलवार के दोपहर 117 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं.जिसमें कैमूर के 11 नए मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5364 पहुच गई है.

तेज प्रताप यादव ने बीजेपी नेता अमित शाह की बिहार में वर्चुअल रैली को लेकर निशाना साधा

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने बीजेपी नेता अमित शाह की बिहार में वर्चुअल रैली को लेकर निशाना साधा है. मालूम हो कि इससे पहले उनके छोटे भाई ने अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर निशाना साधा था. हालांकि, तेजस्वी यादव द्वारा वर्चुअल रैली को लेकर किये गये 144 करोड़ रुपये खर्च के आरोपों का बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने खंडन कर दिया था कि बिहार में 72,000 एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए 144 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.

आज मिले 117 नए कोरोना मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार का आंकड़ा अब पार कर चुका है. प्रदेश में सोमवार को 177 नए कोरोना मरीज पाये जाने के बाद मंगलवार के दोपहर 117 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5364 पहुच गई है.

बिहार में करीब 50 प्रतिशत मरीज हुए ठीक

बिहार में कोरोना से ठीक होने वालों मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, राज्य में अब तक 2542 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है.

देश में मौत का आंकड़ा सात हजार के पार 

भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अबतक देश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या ढ़ाई लाख के पार पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में 9983 नये मरीज सामने आते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोनावायरस से तकरीबन 7200 लोगों की मौत हो गई है.

एनएमसीएच में तीन वर्ष के बच्चे समेत कोरोना के चार मरीज भर्ती

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को कोरोना संक्रमित चार मरीज भर्ती किये गये हैं. वहीं, 29 नये संदिग्ध मरीज भर्ती किये गये हैं. इनमें पटना के मोकामा के तीन वर्ष का बच्चा, गोपालगंज का 38 वर्षीय युवक, मधेपुरा का 38 वर्षीय युवक व जगदीशपुर भोजपुर का 28 वर्ष का युवक शामिल है. यहां अब तक 1825 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया है. वहीं 1568 डिस्चार्ज में कोरोना संक्रमित 200 मरीज ठीक होकर लौटे हैं

गांवों में दो करोड़ मास्क का हुआ वितरण

राज्य फैली कोरोना महामारी के बीच पंचायती राज विभाग द्वारा इसकी रोकथाम के लिए पंचायतों के माध्यम से मास्क और साबून का वितरण करा रहा है. पंचायतों द्वारा अभी तक कुल दो करोड़ 11 लाख मास्कों का वितरण किया जा चुका है. इसके साथ ही राज्य के 60 लाख 69 हजार परिवारों के बीच प्रति परिवार एक-एक साबून का वितरण किया गया.

आइजीआइएमएस में अब तक हुई 13, 338 सैंपलों की जांच

आइजीआइएमएस में कोरोना के सैंपलों की जांच की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक यहां 13, 338 सैंपलों की जांच हो चुकी है. वहीं पिछले एक सप्ताह के दौरान 3,259 सैंपलों की जांच हुई. अब तक यहां से 1,081 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. आइजीआइएमएस को 18,500 आरटीपीसीआर जांच किट मिल चुकी है. इनमें से 13,468 का इस्तेमाल हो चुका है जबकि 5,032 अभी उपलब्ध है. सोमवार को कुल 432 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें से 24 पॉजिटिव पाये गयें. इनमें से दो आइजीआइएमएस के, 14 कैमूर के और चार बक्सर के थे.

केंद्र सरकार ने बिहार को दिये वेंटिलेटर

केंद्र सरकार ने बिहार को सौ वेंटिलेटर मुहैया करा दिया है. राज्य सरकार ने केंद्र से काेरोना संकट के शुरुआती समय में ही सौ वेंटिलेटर की मांग की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में वेंटिलेटर के नहीं मिलने की याद दिलायी थी. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सूबे के तीन कोविड स्पेशल अस्पतालों के अलावा मुजफ्फरपुर के पीकू अस्पताल और पावापुरी मेडिकल काॅलेज के लिए केंद्र सरकार से भेजा गया एक सौ वेंटिलेटर बिहार पहुंच चुका है.

सोमवार को मिले मरीज 

कहां कितने नये केस

मधुबनी 19

मुंगेर 11

सीवान 11

बक्सर 10

गया 06

कटिहार 05

पश्चिमी चंपारण 05

अररिया 05

अरवल 04

रोहतास 04

मुजफ्फरपुर 04

सुपौल 03

समस्तीपुर 03

सहरसा 03

किशनगंज 03

शेखपुरा 02

गोपालगंज 02

मधेपुरा 02

वैशाली 01

पटना 01

भोजपुर 01

सोमवार को कोरोना के 177 नये मामले

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 5247 तक पहुंच गयी है. सोमवार को 25 जिलों में 177 नये पॉजिटिव पाये गये. वहीं, पिछले 24 घंटों में 137 मरीज ठीक होकर घर लौट गये. अब तक 2542 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 31 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में एक लाख दो हजार 318 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 28 नये पॉजिटिव सीवान जिले में पाये गये.

Exit mobile version