लाइव अपडेट
प्रशांत किशोर ने लॉकडाउन को बताया असफल
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा है कि अनलॉक वन कर हम खुद को एक बड़ी तबाही की तरफ धकेल रहे हैं. अपने ट्वीट में प्रशांत किशोर ने लिखा है किएक असफल लॉक्डाउन और लगातार की गई रणनीतिक गलतियों ने एक सार्वजनिक स्वास्थ्य की समस्या को अब पूर्ण रूप से मानवीय संकट बना दिया है. इस कार्य प्रणाली में वैज्ञानिक साक्ष्य और आंकड़ों पर आधारित सुधार करने के बजाय, अब अनलॉक वन कर, हम खुद को एक बड़ी तबाही की ओर धकेल रहे हैं.
गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों को राज्य में यथावत लागू एवं अनुपालन किया जायेगा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 30 मई 2020 को एक दिशानिर्देश जारी किया है. बिहार सरकार ने विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है कि गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों को राज्य में यथावत लागू एवं अनुपालन किया जायेगा. आदेश में कहा है कि राज्य सरकार के सभी विभागों एवं क्षेत्रीय प्रशासन के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि गृह मंत्रालय के उपयुक्त आदेश एवं दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें.
विकास की अनदेखी मजदूरों के पलायन-विस्थापन की बड़ी वजह रही : सुशील कुमार मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जहां लॉकडाउन के दौरान गरीबों की सेवा में लगे व्यक्तियों-संगठनों का अभिनंदन किया, वहीं प्रवासी मजदूरों की पीड़ा पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन सबके योगदान की सराहना की,जो मजदूरों की तकलीफ कम करने या बांटने में दिन-रात लगे हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह आकलन तर्कसंगत है कि आजादी के बाद से बिहार-यूपी जैसे पूर्वी राज्यों के विकास की अनदेखी मजदूरों के पलायन-विस्थापन की बड़ी वजह रही.
लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है. नीतीश कुमार की सरकार ने कोरोना से बचाव को लेकर रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है. गौर हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चौथे चरण का आज आखिरी दिन है. इसी बीच बिहार सरकार ने राज्य में एक महीने के लिए कोरोना लॉकडाउन को बढ़ाये जाने को लेकर नये दिशानिर्देश जारी किये हैं.
बेगूसराय जिला के आज कुल 32 मरीज
बिहार में शनिवार को 206 और नए मरीज मिलने के बाद रविवार को 111 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3676 हो गयी है.जिसमें बेगूसराय जिला के कुल 32 मरीज शामिल हैं.इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी.
आज भागलपुर जिला के कुल 20 मरीज
बिहार में शनिवार को 206 और नए मरीज मिलने के बाद रविवार को 111 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3676 हो गयी है.जिसमें भागलपुर जिला के कुल 20 मरीज शामिल हैं.इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ा
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटों के अंदर कुल 181 नए मामले पाए गए हैं. वहीं कुल 209 मरीजों को ठीक किया जा चुका है.
Tweet
कुल 75,737 सैम्पल की जांच हुई
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार आज शाम 4 बजे तक कुल 75,737 सैम्पल की जांच हुई है.जबकि अबतक कुल 1520 मरीज ठीक हुए हैं.
Tweet
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार के प्रबंध पर कही ये बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों से कहा है कि बाहर से प्रवासी मजदूरों के साथ ही यहां रह रहे लोगों के रोजगार का भी प्रबंध किया जाये. उन्होंने शनिवार को कोरोना महामारी से उबरने के लिए सरकार के स्तर पर किये जा रहे उपायों को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि बाहर से बड़ी संख्या में आये लोगों की स्किल मैपिंग करायी गयी है.
रविवार को मिले 111 नए मरीज ,पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3676 हुई
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन हजार के पार हो गया है. बिहार में शनिवार को 28 जिलों में 206 और नए मरीज मिलने के बाद रविवार को 111 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3676 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी.
Tweet
शहरी क्षेत्रों में बसों का परिचालन हो सकता है शुरू
लॉकडाउन को लेकर राज्यभर में बसों का परिचालन बंद है, लेकिन रविवार को बसों के परिचालन पर राज्य सरकार निर्णय लेगी. इसके बाद बिहार में कैसे बसों को चलाया जायेगा, इस संबंध में परिवहन विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देश के बाद शहरी क्षेत्रों में बसों का परिचालन होगा.
सुलतानगंज में 15 कोरोना पॉजीटिव
सुलतानगंज में 15 कोरोना पॉजीटिव मामला सामने आया है. जिसमे पहली बार एक गांव से दो पॉजिटिव मिलने के बाद हडकंप मच गया है. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ उषा कुमारी ने बताया कि सुलतानगंज में शनिवार को पहली बार एक साथ 15 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिसमें नौ पॉजिटिव कृष्णानंद हाई स्कूल के कोरोंटिन सेंटर से मिला.
पटना जिले के कंटेनमेंट जोन
पटना जिले के कंटेनमेंट जोन
1. इंद्रलोक नगर, बाइपास थाना, पटना सिटी
2. महाराजगंज, राजपूताना गली, अजीमाबाद अंचल पटना सिटी
3. रिकाबगंज, मालसलामी थाना, अंचल नगर निगम पटना सिटी
4. फौजदारी कुआं, मालसलामी पटना सिटी
5. चाणक्य नगर, पटना सिटी
6. पाटलिपुत्रा अंचल, पटना नगर निगम अनुमंडल पटना सदर
7. चाणक्यपुरी, मछली गली राजा बाजार
8. अशोका टावर के सामने मछली गली, राजा बाजार
9. रोड नंबर 3, शिव नगर, बाईपास रोड ,खेमनीचक, बाईपास पटना
10. बीएमपी 14, बैरक (बैरक संख्या 7, 11, 15 ,23, 25)
11. चंद्र विहार कॉलोनी रोड संख्या 25 के समीप ,आशियाना- दीघा रोड राजीव नगर थाना के पास
12. जय हिंद कॉलोनी ,रानीपुर, फुलवारी शरीफ
13. अंतराघाट, जमाखारिज, दीघा
14. एजी कॉलोनी पार्क के पास
15. मछली गली राजा बाजार
16. समनपुरा पुरानी मस्जिद के बगल में राजा बाजार
17. रंजन भगत चांदमारी रोड, गली संख्या दो, पीएनबी एटीएम के पास, थाना कंकड़बाग
18. सरकारी बोरिंग के पास, गांव के उत्तर पश्चिम, ग्राम बहुआरा, पंचायत चिपुरा, थाना गौरीचक
19. पश्चिमी जजेज कॉलोनी, आरपीएस मोड़, थाना रूपसपुर, प्रखंड दानापुर
बिहार में 37% मरीज ठीक होकर लौटे घर
बिहार में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों में से 36.77 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हो गये है. बिहार में अभी तक कुल 3565 कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं, जिसमें से 1311 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.
राजधानी पटना में 21 कंटेनमेंट जोन
पूरे देश की तरह पटना जिले में भी एक जून से दिन में लॉकडाउन खत्म हो जायेगा. जिले के अंदर सिर्फ 21 कंटेनमेंट जोन में ही लॉकडाउन व उसके नियम लागू होंगे. पहले इसकी संख्या अधिक थी, लेकिन जिला प्रशासन ने शुक्रवार को 13 कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिये. इसके साथ ही खाजपुरा कंटेनमेंट जोन को भी छोटा कर दिया है.
देश में कोरोना से 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,380 मामले सामने आए हैं और 193 मौतें हुईं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,82,143 है, जिनमें 89,995 सक्रिय मामले, 86,984 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले और 5,164 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार सुबह दी है.
दिल्ली से आये प्रवासी मिले कोरोना संक्रमित
सुलतानगंज में शनिवार को 15 कोरोना पॉजीटिव मामला सामने आया. जिसमे पहली बार एक गांव से दो पॉजिटिव मिलने के बाद हडकंप मच गया है. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ उषा कुमारी ने बताया कि सुलतानगंज में शनिवार को पहली बार एक साथ 15 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिसमें नौ पॉजिटिव कृष्णानंद हाई स्कूल के कोरोंटिन सेंटर से मिला. जो दिल्ली से आये हुए सभी प्रवासी मजदूर थे.
जिलावार पॉजिटिव मरीजों की संख्या
जिला- नया- कुल
पटना- तीन - 241
रोहतास- तीन- 205
बेगूसराय - 19- 199
मुंगेर - छह - 155
खगड़िया- एक- 154
भागलपुर- एक - 140
जहानाबाद- छह- 136
बक्सर - एक - 116
बांका- एक - 113
नालंदा- तीन- 109
पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. आज देश में लॉकडाउन 4.0 का आखिरी दिन है और कल यानी कि 1 जून से लॉकडाउन 5.0 (lockdown5) या यूं कहें कि अनलॉक- 1.0 (Unlock 1) शुरू हो रहा है.
आइजीआइएमएस की लैब से मिले 19 पॉजिटिव
आइजीआइएमएस की लैब से शनिवार को 19 कोरोना पाजिटव मिलें. ये सभी दूसरे जिलों के हैं. वहीं, आइजीआइएमएस में भर्ती होने वाले 19 मरीजों का सैंपल जांच के लिये लैब भेजा गया था. जांच के बाद ये सभी निगेटिव आये हैं. यहां की लैब में पहले चरण में 146 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें से 11 पाॅजिटिव पाये गये, जिनमें से सात जहानाबाद के, दो कैमूर के, एक बक्सर और एक अरवल का रहने वाला है. वहीं, दूसरे चरण में 100 जांच हुई. इसमें आठ पाॅजिटिव पाये गये. इनमें से छह कैमूर, एक आरा और एक रोहतास के हैं. आइजीआइएमएस में गुरुवार और शुक्रवार को लागातार दो दिन भर्ती मरीजों में कोरोना पाये जाने की घटना सामने आ चुकी है.
32 ट्रेनों से आज बिहार आयेंगे 51.5 हजार मजदूर
लॉकडाउन में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रोजाना हजारों मजदूर पहुंच रहे है. रविवार को देश के विभिन्न स्टेशनों से सूबे में 32 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंचेंगी, जिससे 51.5 हजार मजदूर पहुंचेंगे. इसमें तमिलनाडु से पांच ट्रेन, कर्नाटक से चार ट्रेन, पंजाब से छह ट्रेन, गुजरात व महाराष्ट्र से तीन-तीन ट्रेन, दिल्ली से दो ट्रेन, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से एक-एक ट्रेन पहुंचेगी. इसके अलावा सात लोकल श्रमिक ट्रेनें चलायी जायेगी. इन सभी ट्रेनों से करीब 51.5 हजार श्रमिक पहुंचेंगे
पटना में सबसे ज्यादा मरीज
राज्य में आरंभ में जिन जिलों में सर्वाधिक मरीज पाये गये थे वह पीछे छूट गये हैं. वर्तमान में बिहार के टॉप पांच जिलों में राजधानी पटना सबसे उपर 241 पॉजिटिवों के साथ टॉप पर है. इसके अलावा रोहतास दूसरे नंबर पर है जहां पर 205 कोरोना पॉजिटिव हैं. बेगूसराय तीसरे स्थान पर 199 मरीजों के साथ बना हुआ है, तो मुंगेर 155 मरीजों के साथ चौथे और खगड़िया जिला 154 कोरोना संक्रमितों के साथ पांचवें स्थान पर बना हुआ है.
राज्य में 34% मरीज ठीक होकर लौट घर
राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 34.45 प्रतिशत है. बिहार में अभी तक कुल 3511 कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं, जिसमें से 1311 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कुल 73929 सैंपलों की जांच करायी जा चुकी है. राज्य में कोविड मरीजों के आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि राज्य में पिछले सप्ताह कोविड-19 मरीजों की संख्या में औसतन छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इधर राज्य में कराये गये लोगों की जांच में वृद्धि हुई है. राज्य में प्रति 10 लाख लोगों में अब 605 लोगों की जांच करायी जा रही है.
राज्य के 28 जिलों में मिले 206 नये कोरोना पॉजिटिव
राज्य में शनिवार को भी जांच में कोरोना मरीजों की संख्या में 206 की वृद्धि हुई है. राज्य के 28 जिलों में कुल 206 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 3565 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिन जिलों में नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है उसमें पटना जिला में तीन, रोहतास जिला में तीन, बेगूसराय में 19, मुंगेर में छह शामिल हैं.