Coronavirus in Bihar, Updates : बिहार में आज मिले 228 नये मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या 7893 हुई
Coronavirus in Bihar बिहार में सोमवार को कोरोना के 228 नये मामले सामने आये है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को कुल संख्या बढ़कर 7893 हो गयी है. वहीं बिहार में अब तक कुल 5767 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि अभी तक कुल 1,63,476 सैंपल की जांच हुई है. इससे पहले राज्य में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या 7,682 पहुंची थी. रविवार को नये संक्रमित मरीज राज्य के 18 जिलों में पाये गये थे. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 51 लोगों की मौत हो गयी है.
मुख्य बातें
Coronavirus in Bihar बिहार में सोमवार को कोरोना के 228 नये मामले सामने आये है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को कुल संख्या बढ़कर 7893 हो गयी है. वहीं बिहार में अब तक कुल 5767 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि अभी तक कुल 1,63,476 सैंपल की जांच हुई है. इससे पहले राज्य में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या 7,682 पहुंची थी. रविवार को नये संक्रमित मरीज राज्य के 18 जिलों में पाये गये थे. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 51 लोगों की मौत हो गयी है.
लाइव अपडेट
बिहार में अबतक कुल 5767 मरीज हुए हैं ठीक
बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 228 नये मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7893 पहुंच गयी है. वहीं बिहार में अब तक कुल 5767 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि अभी तक कुल 1,63,476 सैंपल की जांच हुई है.
आज मिले 143 नये मरीज
बिहार में सोमवार को कोरोना के 143 नये मामले सामने आये है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को कुल संख्या बढ़कर 7808 हो गयी है. इससे पहले राज्य में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या 7,682 पहुंची थी. रविवार को नये संक्रमित मरीज राज्य के 18 जिलों में पाये गये थे. इसमें से 5,631 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गये हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 51 लोगों की मौत हो गयी है. इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में एक लाख 56 हजार 926 लोगों की कोरोना जांच जा चुकी है.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 22, 2020
1st update of the day.
➡️143 more #COVID19 +ve cases in Bihar taking the total to 7808. The details are as follows. We are ascertaining their trail of infection. These are results of late last night received in the morning. #BiharHealthDept pic.twitter.com/Q74uT6AVfO
बिहार में कोरोना से अब तक 73% मरीज हुए स्वस्थ
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,682 तक पहुंच गयी है. रविवार को 179 नये केस मिले. वहीं, पिछले 24 घंटे में 264 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 5,631 (73.30%) ठीक हो चुके हैं.
मुंगेर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 300 के पार
मुंगेर में रविवार को कोरोना के छह नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. इनमें दो महिलाएं व चार पुरुष हैं. सभी संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों से आये प्रवासी हैं, जो हाल के दिनों में बाहरी राज्यों से घर लौटे थे. रविवार को कोरोना के छह नये मरीज पाये जाने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 301 हो चुका है. एक्टिव मरीजों की संख्या भी 71 से बढ़कर 77 हो गयी है. हालांकि अबतक कुल 223 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं, जो कुल संक्रमित मरीजों की संख्या का 74.08 प्रतिशत है.
गोपालगंज में मरीजों की संख्या 222 हुई
हथुआ व फुलवरिया प्रखंडों में फिर कोरोना के आठ मरीज मिले हैं. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 222 हो गयी है. पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना के मरीज रोज मिल रहे हैं. हालांकि, इस बीच कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट रहे हैं. रविवार को हथुआ में मिले छह कोरोना मरीज सेमरांव पंचायत, अटवां महादेवा, हथुआ पंचायत के मनीछापर, कुसौंधी, माधो मटिहानी व बड़का जिगना के हैं. प्रखंड में रविवार को 75 मरीजों की रिपोर्ट आयी. इसमें ये छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि 20 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
बांका में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 219
बांका में कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है. शनिवार को 17 के बाद रविवार को नौ नये मामले सामने आये हैं. जानकारी के मुताबिक बांका प्रखंड से छह, बेलहर दो व चांदन प्रखंड के एक संक्रमित पाये गये हैं. वहीं अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 218 पहुंच चुका है. इसमें से 170 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर वापस जा चुके हैं. मौजूदा समय में 48 कोरोना मरीज का ईलाज चल रहा है. ज्ञात हो कि शनिवार को एक साथ 39 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया था. प्रतिदिन 150 के करीब सैंपल लिये जा रहे हैं. रविवार को कुल 185 सैंपल लिये गये हैं. जिसमें फुल्लीडुमर से 70 व चांदन से 65 सैंपल शामिल है. इसके अलावा धोरैया व रजौन से 25-25 यानी 50 सैंपल ट्रू-नेट से लिये गये हैं.
अबतक 1.56 लाख सैम्पलों की जांच हुई
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 1 लाख 56 हजार 926 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है.विभाग के अनुसार शनिवार को 5778 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई.
पटना एम्स में एक सिपाही व अधिकारी की मौत
पटना एम्स में भर्ती जक्कनपुर थाना में तैनात मसौढ़ी निवासी होमगार्ड जवान सहित एक पासपोर्ट अधिकारी की मौत कोरोना से हो गयी. कोरोना के नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि जिस होमगार्ड जवान (51 वर्ष) की मौत हुई है, उनका शूगर की बीमारी का इलाज चल रहा था. वहीं, दिल्ली से आये पासपोर्ट अधिकारी (44 वर्ष) काे पहले से हृदय का रोग था. दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत एम्स के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान हुई है.
पीएमसीएच के सात डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
कोरोना अब पीएमसीएच में अपना पांव पसार रहा है. रविवार को पीएमसीएच में सात डॉक्टर और क्लिीनिकल पैथोलाॅजी का एक तकनीशियन कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. उसमें कोरोना निकलने से परिसर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इससे पहले पीएमसीएच के एनिस्थिसिया विभाग के एक जूनियर डाॅक्टर में कोरोना संक्रमण निकला था. चंद दिनों के अंदर ही पीएमसीएच के डाॅक्टर व कर्मी में कोरोना निकलने से माना जा रहा है कि कोरोना का संक्रमण अब बढ़ता जा रहा है. साथ ही पीएमसीएच में भर्ती मरीजों में से छह मरीज रविवार को पाॅजिटिव पाये गये.
अब रोज साढ़े पांच हजार से अधिक जांच
राज्य में अब प्रतिदिन साढ़े पांच हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है. पिछले 24 घंटे में 5,778 सैंपलों की जांच की गयी. 19 जून को 5,586 व 18 जून को 5,978 सैंपलों की जांच हुई. मालूम हो िक राज्य में अब तक एक लाख 56 हजार 926 सैंपलों की जांच हो चुकी है.
रविवार को मिले 179 नये मरीज
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,682 तक पहुंच गयी है. रविवार को 179 नये केस मिले. वहीं, पिछले 24 घंटे में 264 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 5,631 (73.30%) ठीक हो चुके हैं. वहीं, पटना एम्स में मसौढ़ी के एक होमगार्ड जवान और जहानाबाद के पासपोर्ट अधिकारी की मौत हो गयी. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 51 हो गयी है.