Loading election data...

Bihar Coronavirus, Lockdown Updates : बिहार में 24 घंटे में कोविड-19 से पांच मरीजों की हुई मौत, 679 पर पहुंची कुल मृतकों की संख्या

Bihar Coronavirus, Lockdown Live Updates : पटना: बिहार के लिए बड़ी राहत की बात है कि कोरोना जांच में अब दो फीसदी से भी कम पॉजिटिव मिले हैं, वहीं कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है़. गुरुवार को एक लाख पांच हजार 766 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1998 ही पॉजिटिव पाये गये. इस तरह पॉजिटिविटी दर 1.89% है, जबकि राष्ट्रीय औसत फिर बढ़कर नौ प्रतिशत से अधिक हो गया है. राज्य में पॉजिटिवों की कुल संख्या एक लाख 30 हजार 848 हो गयी है, जिनमें एक लाख 12 हजार 445 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2749 संक्रमित ठीक हुए़ रिकवरी दर बढ़ कर 85.94% हो गयी है, जबकि राष्ट्रीय औसत करीब 76.50% ही है़ इधर 12 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी़ अब तक 672 की मौत हो चुकी है़

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2020 8:36 PM

मुख्य बातें

Bihar Coronavirus, Lockdown Live Updates : पटना: बिहार के लिए बड़ी राहत की बात है कि कोरोना जांच में अब दो फीसदी से भी कम पॉजिटिव मिले हैं, वहीं कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है़. गुरुवार को एक लाख पांच हजार 766 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1998 ही पॉजिटिव पाये गये. इस तरह पॉजिटिविटी दर 1.89% है, जबकि राष्ट्रीय औसत फिर बढ़कर नौ प्रतिशत से अधिक हो गया है. राज्य में पॉजिटिवों की कुल संख्या एक लाख 30 हजार 848 हो गयी है, जिनमें एक लाख 12 हजार 445 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2749 संक्रमित ठीक हुए़ रिकवरी दर बढ़ कर 85.94% हो गयी है, जबकि राष्ट्रीय औसत करीब 76.50% ही है़ इधर 12 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी़ अब तक 672 की मौत हो चुकी है़

लाइव अपडेट

बिहार में 24 घंटे में कोविड-19 से पांच मरीजों की मौत 

बिहार में 24 घंटों में कोरोना मरीजों की मौत में कमी आयी है. पिछले 24 घंटों में मात्र पांच मौतें कोविड-19 से हुई है. इनमें पटना में दो, बेगूसराय में एक, मुजफ्फरपुर में एक और वैशाली में एक कोविड-19 मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 679 हो गयी है.

बिहार में कोरोना मरीजों के ठीक होनेवालों का प्रतिशत बढ़ कर 86.56 हुआ 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 2087 नये मामले आये. साथ ही 24 घंटे में 2629 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गये. इसके साथ ही बिहार में रिकवरी रेट बढ़ कर 86.56 फीसदी हो गया है. मालूम हो कि बिहार में अब तक कोरोना पॉजिटिव के एक लाख 32 हजार 935 लोगों में एक लाख 15 हजार 74 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं.

पटना, मधुबनी, अररिया और गोपालगंज में मिले सौ से ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 315 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, मधुबनी में 112, अररिया में 104 और गोपालगंज में 104 कोरोना संक्रमित पाये गये.

आइजीआइएमएस में मिले 37 कोरोना संक्रमित

आइजीआइएमएस में शुक्रवार को कुल 1535 लोगों की कोरोना की जांच की गयी. इसमें 37 पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें अस्पताल में पहले से भर्ती 3 मरीज भी शामिल हैं. वहीं संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि सीतामढ़ी 3, रोहतास 3, बांका 1, शिवहर 6, लखीसराय 7, पटना 2 और अररिया के 12 मरीज शामिल हैं.

प्रतिदिन एक लाख से अधिक सेंपल की हो रही जांच

पटना: राज्य में कोरोना संक्रमण की दर घट रही है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रतिदिन एक लाख से अधिक सेंपल की जांच की जा रही है. रिकवरी रेट में भी लगातार वृद्धि हो रही है. बिहार का रिकवरी रेट 85.94 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 9.5 प्रतिशत से अधिक है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 14 करोड़ 16 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया गया है. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया करीब एक लाख 13 हजार से अधिक वार्डों में लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा पंचायती राज, नगर विकास और पीएचइडी की योजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को देखा.

निगम ने कराया फॉगिंग व सैनिटाइजेशन

पटना सिटी. पटना नगर निगम की अजीमाबाद व सिटी अंचल की ओर से सैनिटाइजेशन व फॉगिंग कराने का अभियान चलाया गया. निगम के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कंटेनटमेंट जोन के साथ गलियों में भी निगम की ओर से सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा वार्ड स्तर पर रोस्टर बना कर फॉगिंग भी करायी जा रही है ताकि संक्रमण की बीमारी का फैलाव रोका जा सके. इसी प्रकार से निगम की बांकीपुर अंचल में मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला की देखरेख में जैटिंग मशीन से सैनिटाइजेशन करने का अभियान चलाया गया.

शुक्रवार को 113 मरीजों का सैंपल संग्रह करा जांच की गयी

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में शुक्रवार को 75 सैंपल जांच के लिए संग्रह किये गये. इसमें विभाग में हुई जांच में सात संक्रमित मरीज मिले हैं. इधर, श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में भी कोरोना जांच के लिए शुक्रवार को 113 मरीजों का सैंपल संग्रह करा जांच की गयी. जांच में दो मरीजों में बीमारी की पुष्टि हुई है. इधर, कंगन घाट पर बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में शुक्रवार को एक और संक्रमित को भर्ती किया गया है.

1505 मरीज ठीक होकर घर लौटे

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एपिडेमियोलॉजिस्ट ने बताया कि अस्पताल में 34 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है. अब तक अस्पताल में 4372 मरीजों को भर्ती कर उपचार किया गया है. वहीं 3608 डिस्चार्ज में कोरोना संक्रमित 1505 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से शुक्रवार को संक्रमित सात मरीज ठीक

पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से शुक्रवार को संक्रमित सात मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे गये हैं. जांच में संक्रमित मिले तीन नये मरीज को भर्ती किया गया है. अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 1505 हो गयी है.

एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इनमें पटना के नौ, उत्तर प्रदेश, सीतामढ़ी, औरंगाबाद के मरीज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा एम्स में 17 लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इनमें दो मरीजों को सीधे आइसीयू से डिस्चार्ज कर दिया गया. एम्स में कार्यरत एक जूनियर रेजिडेंट डाॅक्टर भी पॉजिटिव पाये गये, जिनका इलाज एम्स में चल रहा है.

पटना एम्स में शुक्रवार को 7 लोगों की मौत

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में शुक्रवार को 7 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सिद्धि घाट के 75 वर्षीय चंद्रमणि मिश्रा, बेगूसराय के 71 वर्षीय महेंद्र कुमार वर्मा, दीघा की 52 वर्षीया अंजु देवी, नालंदा के 64 वर्षीय जमील अशरफ, राजापट्टी के 45 वर्षीय मो. रूस्तम, बेगूसराय के 42 वर्षीय राजन कुमार व एसके पुरी के 65 वर्षीय बैजनाथ प्रसाद की मौत हो गयी.

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु बैठक

अररिया: जिला पदाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी, एमओआईसी तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की.

24 घंटे में 12 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक, बिहार में 24 घंटे में 12 लोगों की मौत कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुई है. इसके साथ ही बिहार में मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 674 हो गयी है.

कोरोना का जिलावार आंकड़ा

कुल 130848

ठीक 112445

नया 1998

एक्टिव 17728

मौत 674

जिला कुल ठीक नया

पटना 20317 17769 296

मुजफ्फरपुर 5696 4690 86

भागलपुर 5237 4517 121

बेगूसराय 5169 4536 79

पूर्वी चंपारण 4844 3910 94

गया 4483 4013 36

नालंदा 4474 3958 44

कटिहार 4455 3770 84

रोहतास 4279 3777 27

मधुबनी 4259 3417 69

सारण 4180 3497 83

पूर्णिया 3788 3165 87

भोजपुर 3407 2962 31

वैशाली 3376 3031 41

पश्चिमचंपारण 3375 2895 47

समस्तीपुर 3167 2760 43

सहरसा 3090 2560 68

सीवान 2927 2536 36

बक्सर 2857 2609 43

अररिया 2761 2211 83

सीतामढ़ी 2573 2257 17

औरंगाबाद 2572 2205 32

गोपालगंज 2517 2118 59

सुपौल 2332 1960 36

मुंगेर 2310 2049 20

जहानाबाद 2251 1984 12

खगड़िया 2214 2046 14

दरभंगा 2206 1813 39

नवादा 2102 1855 17

किशनगंज 1999 1502 88

मधेपुरा 1959 1622 25

लखीसराय 1724 1438 20

शेखपुरा 1673 1520 20

बांका 1575 1383 32

जमुई 1483 1328 29

अरवल 1253 1066 12

कैमूर 1244 1131 07

शिवहर 720 585 18

जांच के मामले में बिहार टॉप-5 राज्यों में

बिहार में इन दिनों रोज एक लाख से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है. राज्य में अब तक 28 लाख 82 हजार 926 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. जांच के मामले में बिहार देश में पांचवें नंबर पर आ गया है़ बिहार से आगे सिर्फ यूपी (52 लाख), तमिलनाडु (45 लाख), महाराष्ट्र (39.4 लाख) व आंध्र प्रदेश (34.8 लाख ) आगे हैं. देश में यूपी व बिहार ही दो ऐसे राज्य हैं, जहां रोज एक लाख से अधिक जांच हो रही है.

शुक्रवार को मिले कोरेाना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को सर्वाधिक 296 नये केस पटना जिले में पाये गये हैं. भागलपुर में 121 के अलावा पूर्वी चंपारण में 94, किशनगंज में 88, पूर्णिया में 87, मुजफ्फरपुर में 86, कटिहार में 84, अररिया व सारण में 83-83, बेगूसराय में 79, मधुबनी में 69, सहरसा में 68, गोपालगंज में 59, पश्चिम चंपारण में 47, नालंदा में 44, समस्तीपुर व बक्सर में 43-43, वैशाली में 41, दरभंगा में 39, गया, सीवान व सुपौल में 36-36, औरंगाबाद व बांका में 32-32, भोजपुर में 31, जमुई में 29, रोहतास में 27, मधेपुरा में 25, लखीसराय, मुंगेर व शेखपुरा में 20-20, शिवहर में 18, नवादा व सीतामढ़ी में 17, खगड़िया में 14, अरवल व जहानाबाद में 12-12 और कैमूर में सात नये केस पाये गये हैं. इसके अलावा गिरिडीह के एक, गोरखपुर के एक और पश्चिम मेदनापुर के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में पॉजिटिव पाया गया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version