बिहार में स्कूल खोलने पर गाइडलाइन का इंतजार, नौवीं से 12वीं के छात्रों को स्कूल आने के लिए अभिभावक की सहमति जरूरी
पटना : केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से स्कूल खुल जायेंगे. इसके मुताबिक अगले आदेश तक अभिभावक की सहमति से बच्चे स्कूल जाकर अपने शिक्षकों से सलाह ले सकेंगे. लेकिन, इस संबंध में अब तक राज्य सरकार का कोई गाइडलाइन नहीं आने से स्कूल प्रशासन के बीच थोड़ी संशय की स्थिति है. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है. सभी निजी स्कूल राज्य सरकार की गाइडलाइन का अनुसरण करेगा. नौवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चे को रिस्पॉन्स शीट भेजी गयी है. लेकिन, 22 से कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू हो रही है. इस कारण से परीक्षा के बाद ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे. इसके लिए उनके अभिभावक की सहमति जरूरी होगी.
पटना : केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से स्कूल खुल जायेंगे. इसके मुताबिक अगले आदेश तक अभिभावक की सहमति से बच्चे स्कूल जाकर अपने शिक्षकों से सलाह ले सकेंगे. लेकिन, इस संबंध में अब तक राज्य सरकार का कोई गाइडलाइन नहीं आने से स्कूल प्रशासन के बीच थोड़ी संशय की स्थिति है. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है. सभी निजी स्कूल राज्य सरकार की गाइडलाइन का अनुसरण करेगा. नौवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चे को रिस्पॉन्स शीट भेजी गयी है. लेकिन, 22 से कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू हो रही है. इस कारण से परीक्षा के बाद ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे. इसके लिए उनके अभिभावक की सहमति जरूरी होगी.
स्कूल में फिलहाल सामान्य कक्षाओं का संचालन नहीं होगा. रिस्पॉन्स सीट ऑनलाइन भेजना होगा. रिस्पॉन्स शीट के माध्यम से ही छात्र चाहें तो स्कूल जाकर शिक्षक से मिल कर अपनी जिज्ञासा का समाधान कर सकते हैं. स्कूल छात्रों को आने के लिए बाध्य नहीं करेंगे. रिस्पॉन्स शीट भरने वाले स्टूडेंट्स को अलग-अलग समय पर स्कूल आना होगा. हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग समय तय रहेगा. उसी निर्धारित समय पर स्टूडेंट्स को आना होगा.
स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार दिशा निर्देश सोमवार को होगा जारी : एसोसिएशन
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा विद्यालय खुलने की बातों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय लोगों से बात की है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने निजी विद्यालयों से अपील करते हुये कहा कि विभागीय बातचीत के अनुसार सोमवार को सरकार के द्वारा विद्यालय खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया जायेगा. इसके बाद ही सभी विद्यालयों को खोलना एवं बच्चों को विद्यालय बुलाना सुरक्षित होगा.
डॉ डीके सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी से हुई बात के अनुसार सरकार द्वारा सोमवार को विद्यालय संचालन व कोरोना से बच्चों की सुरक्षा के लिये दिशा निर्देश जारी किया जायेगा. इसके बाद ही विद्यालयों में बच्चों को बुलाया जाना उचित होगा. उपाध्यक्ष डॉ एसएम सोहेल व संयुक्त सचिव प्रेम रंजन ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये सरकार की दिशा निर्देश का अनुपालन करना विद्यालयों के लिये अति आवश्यक है.
Upload By Samir Kumar