Covid-19 Bihar Update : मुंगेर में 6 नये कोरोना पॉजिटिव से बढ़ी चिंता, मरीज के संपर्क में आने वालों से भर गया क्वारेंटाइन सेंटर
बिहार के बक्सर जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के दो और मुंगेर से छह नये मामले प्रकाश में आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 80 हो गयी है.
पटना/मुंगेर : बिहार के बक्सर जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के दो और मुंगेर से छह नये मामले प्रकाश में आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 80 हो गयी है. कोरोना महामारी की चपेट में बक्सर और मुंगेर से कुल आठ नये मरीज मिलने के बाद से आमलोगों की चिंता बढ़ने के साथ ही सरकार के लिए चुनौती बढ़ गयी है.
गौर हो कि मुंगेर निवासी कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की 21 मार्च को मौत हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि बक्सर जिले में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बिहार आये थे. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के गुरुवार तक सीवान में सबसे अधिक 29 मामले सामने आये है. गौरतलब है कि ओमान से लौटे सीवान निवासी एक मरीज के संपर्क में आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
Also Read: Covid-19 Bihar News Update : विदेश जाने की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, फिर भी निकला कोरोना पॉजिटिव
वहीं, कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी. उसके संपर्क में आये 64 लोगों में से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. बिहार में अबतक 8,846 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 37 मरीज ठीक हो चुके हैं.
कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आने वालों से भर गया होटल पाटलिपुत्र अशोक क्वारेंटाइन सेंटर
पटना एम्स में आये वैशाली के कोरोना पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने वालों लोगों की गुरुवार को तलाश चलती रही. सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से पटना के कुल 114 लोगों की जांच करवायी गयी. इनमें से ज्यादातर को होटल पाटलिपुत्र अशोक और पाटलिपुत्र स्पोर्टस काॅम्पलेक्स में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
होटल पाटलिपुत्र अशोक में गुरुवार शाम तक 51कोरोना संदिग्ध थे. यहां इतने लोग एक साथ आ गये कि यह सेंटर लगभग भर गया. इसकी कुल क्षमता करीब 58 लोगों की है. सिविल सर्जन डाॅ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि वैशाली के कोरोना पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले 114 लोगों की हमने जांच करवायी है.
डाॅ राजकिशोर चौधरी ने बताया, ये लोग खुसरूपुर स्थित एक अस्पताल, पटना के एक अस्पताल और एमआरआइ जांच घर आदि के हैं. इसके साथ ही उसके संपर्क में आने वाले हर संभावित लोगों की हमने जांच करवायी है. 51 लोगों को होटल पाटलिपुत्र अशोक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. यहां हम उन्हें हर जरूरी सुविधा देते हैं. सेंटर पर मेडिकल टीम भी तैनात रहती है.