पटना : विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति और जदयू विधान पार्षद के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद राजनीतिक महकमें में खलबली मच गयी है. वहीं, मंगलवार को दो और विधायक व विधान पार्षद संक्रमित पाये गये. सीतामढ़ी जिले की एक भाजपा विधायक व उनके पूर्व विधायक पति समेत सात लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उनमें विधायक के एक बॉडीगार्ड व उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं. पूर्व विधायक ने स्वयं इसकी पुष्टि की है.
Also Read: Bihar Coronavirus Updates: 385 नए मामलों में 265 पाॅजिटिव राजधानी पटना से, मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीएम को दिया यह निर्देश…
वहीं, एक निर्वाचित विधान पार्षद भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर खुद ही इसकी जानकारी दी है. इससे पहले औरंगाबाद व अररिया के विधायक संक्रमित पाये गये थे. इधर संक्रमित पार्षद के साथ शपथ लेने वाले अन्य आठों नवनिर्वाचित विधान पार्षदों ने भी जांच करायी है.
भाजपा के विधान पार्षद संजय मयूख और जदयू के भीष्म सहनी व कुमुद वर्मा की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं, राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह ने कहा कि उनकी रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya