Covid-19 News Update : बिहार में अब तक 23,149 नमूनों की जांच, कुल आकड़ा पहुंचा 422, जिलेवार देखे कहां कितने कोरोना के एक्टिव केस

बिहार में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 19 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 422 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि सीतामढी जिले में चार, पटना से दो, सारण से दो एवं रोहतास में ग्यारह मामले प्रकाश में आये हैं.

By Samir Kumar | April 30, 2020 10:33 PM

पटना : बिहार में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 19 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 422 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि सीतामढी जिले में चार, पटना से दो, सारण से दो एवं रोहतास में ग्यारह मामले प्रकाश में आये हैं. उन्होंने बताया कि सीतामढी में कोरोना वायरस के चार मामलों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है.

मुंगेर में सबसे अधिक 92, जबकि पटना में अब तक कुल 42 मामले आये सामने

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रोहतास में एक पुरुष और एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 29 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आये हैं. बिहार में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 92 मामले मुंगेर में आये हैं, जबकि पटना में 44, बक्सर में 40, रोहतास में 45, नालंदा में 35, सीवान में 30, गोपालगंज एवं कैमूर में 18-18, बेगूसराय एवं भोजपुर में 11-11, औरंगाबाद में आठ, गया एवं सीतामढी में छह-छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, पश्चिम चंपारण एवं दरभंगा में पांच-पांच सामने आये हैं. शेष मामले अरवल, नवादा, लखीसराय, सारण, जहानाबाद, वैशाली, मधेपुरा आदि जिलों में आये हैं. बिहार में अब तक 23,149 नमूनों की जांच की जा चुकी है और इसके 65 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Also Read: UP Covid-19 Infection Updates : वाराणसी में दो पुलिसकर्मी समेत कोरोना पॉजिटिव के आठ नये मामले, यूपी पुलिस ने दिया 10,000 पीपीई किट का आर्डर
बिहार में कोरोना मरीज

जिला – मरीज ठीक हुए – एक्टिव केस

मुंगेर 92 11 80

पटना 44 05 39

बक्सर 40 01 39

नालंदा 35 07 28

रोहतास 45 00 46

सीवान 30 22 08

कैमूर 18 00 18

गोपालगंज 18 03 15

बेगूसराय 11 05 06

भोजपुर 11 01 10

औरंगाबाद 08 00 08

गया 06 05 01

पूर्वी चंपारण 05 00 05

पश्चिमी चंपारण 05 00 05

भागलपुर 05 01 04

मधुबनी 05 00 05

दरभंगा 05 00 05

अरवल 04 00 04

नवादा 04 02 02

सारण 06 01 05

लखीसराय 04 01 03

जहानाबाद 04 00 04

बांका 03 00 03

वैशाली 03 00 02

मधेपुरा 02 00 02

पूर्णिया 01 00 01

अररिया 01 00 01

शेखपुरा 01 00 01

सीतामढ़ी 06 00 06

कुल 422 65 355

Also Read: COVID-19 UP News Updates : कोरोना से उबरे तमाम तबलीगी जमाती अपना प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार, लेकिन…

Next Article

Exit mobile version