Loading election data...

COVID-19 Bihar District Wise Update : बिहार में 13 नये लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 126

बिहार राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गयी. मरीजों के सैंपल जांच के बाद मंगलवार को 13 नये लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

By Samir Kumar | April 21, 2020 8:06 PM

पटना : बिहार राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गयी. मरीजों के सैंपल जांच के बाद मंगलवार को 13 नये लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 126 हो गयी है. रोहतास जिले में एक नये कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव जिलों की संख्या बढ़कर कुल 15 हो गयी है. कुछ सप्ताह तक राज्य के 11 जिले ही कोरोना पॉजिटिव थे जिसके बाद लगातार भागलपुर, बक्सर, भोजपुर और अब रोहतास जिला इसकी संक्रमण की चपेट में आ गया है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के नये केस जिन जिलों में मिले हैं उसमें मुंगेर में सात, बक्सर में चार, पटना में एक और रोहतास में एक है. उन्होंने बताया कि मुंगेर, बक्सर और पटना में पाये गये पॉजिटिव मरीज पुराने संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण आक्रांत हुए हैं.

Also Read: Lockdown Bihar Update : सिपाही को उठक-बैठक कराने वाले अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश
बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की जिलेवार संख्या

सीवान- 29

नालंदा- 28

मुंगेर- 27

बेगूसराय – 9

पटना – 8

बक्सर- 8

गया – 5

गोपालगंज – 3

नवादा – 3

सारण – 1

लखीसराय – 1

भागलपुर – 1

वैशाली – 1

भोजपुर – 1

रोहतास – 1

Also Read: COVID-19 Update : ‘लॉकडाउन’ के बीच साइकिल से बिहार जाने का प्रयास कर रहे सात श्रमिकों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा
पटना जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हुई

पटना जिला में कैश एजेंसी कर्मी के पॉजिटिव होने के बाद अब संख्या 7 से बढ़ कर 8 हो गयी है. मुंगेर के युवक के संपर्क में आने के बाद शरणम हॉस्पिटल के तीन स्टाफ संक्रमित हो गये थे. इसके अलावा फुलवारीशरीफ, पटना सिटी के एक-एक लोग संक्रमित थे. बिहारशरीफ के युवक के संपर्क में आने के बाद उसके सुल्तानगंज में रहने वाले ससुर संक्रमित हो गये थे. इसके बाद खाजपुरा की एक महिला के संक्रमित होने की बात सामने आयी थी. अब उसी इलाके के कैश एजेंसी कर्मी के पॉजिटिव आने की बातें सामने आयी है.

Also Read: Bihar Weather Update : कोरोना के कहर के बीच बिहार के कई हिस्सों में बिगड़ा मौसम का मिजाज, किसान परेशान
उठ रहे कई सवाल

खाजपुरा के ही रहने वाले कैश एजेंसी कर्मी को आखिर संक्रमण कैसे हुआ? इसकी भी फिलहाल बिहार से बाहर जाने की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है. क्या यह महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया या फिर इसके संपर्क में आने से महिला संक्रमित हो गयी. इस तरह के कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि अन्य लोगों के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत थी, इसलिए अन्य की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी. हालांकि, प्रशासन की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकती है कि किसे सबसे पहले कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था?

जदयू के चार विधायकों ने सीएम राहत कोष में किया 4.75 लाख रुपये का योगदान

कोरोना वायरस से निबटने के लिए जदयू के चार विधानमंडल सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक-एक महीने के वेतन का करीब पौने पांच लाख रुपये योगदान दिया है. यह जानकारी संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस बीमारी के संक्रमण को रोकने, संक्रमित मरीजों की चिकित्सा सहित लॉकडाउन में राज्य के बाहर और अंदर फंसे मजदूरों, गरीबों, किसानों व अन्य की सहायता राज्य सरकार लगातार कर रही है. इसमें जदयू विधान मंडल सदस्यों का योगदान सराहनीय है.

मंगलवार को अंशदान देने वालों में प्रभुनाथ प्रसाद सवा लाख, शरफुद्दीन ने सवा लाख, पूनम देवी यादव सवा लाख औरदांगी क्षत्रिय मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र दांगी ने एक लाख रुपये का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version