बेगूसराय में चचेरी भाभी ने पीट-पीट कर ननद को किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत

Bihar Crime: पिटाई से घायल महिला का सदर अस्पताल के आईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई है. सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद वीरपुर थाने पुलिस की सूचना दी गई है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

By Ashish Jha | December 31, 2024 1:15 PM

Bihar Crime: बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है. बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के पन्नापुर मुसहरी गांव में 22 दिसंबर की शाम चचेरी भाभी ने बीच सड़क पर पीट-पीट कर ननद को अधमरा कर दिया था. ननद की स्थिती नाजुक बनी हुई थी. इलाज के दौरान आखिरकार उसकी मौत हो गई. जख्मी महिला की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के पन्नापुर मुसहरी के रहने वाले मीना सदा की 30 वर्षीय पत्नी भुट्टी देवी के रूप में हुई है.

मां को बचाने गये बेटे की भी पिटाई

जानकारी के अनुसार मां को पीटते देख बचाने आए किशोर पुत्र करण कुमार को भी नहीं बख्शा और उसे भी पीटाई कर जख्मी कर दिया था. महिला की हालत देखते हुए स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलीस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लहुलुहान हालत में उठाकर उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएचसी के डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. जहां आईसीयू में इलाजरत महिला भुट्टी देवी की आठवें दिन इलाज के दौरान मौत हो गई.

आरोपित महिला गांव से फरार

ग्रामीणों ने बताया कि चचेरी भाभी ने ननद को पिटाई करने के बाद रातों रात पंजाब फरार हो गई है. घायल महिला के पुत्र करण ने बताया कि मामी ने सिर का बाल पकड़ कर सड़क पर पटक पटक कर मारा है. मामी ने बच्चे को सीखा कर गई कि अगर पुलिस या कोई पूछेगा तो बता देना की छत से नीचे गिर गई थीं. अब पुलिस अनुसंधान कर रही है. हालांकि, वीरपुर थाने की पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.

Also Read: बिहार के बेगूसराय में मुखिया के घर पर फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

Next Article

Exit mobile version